
छत्तीसगढ़ के लोक पर्व तीजा-पोरा की शहर में जगह-जगह नांदिया बैला दौड़ने की धूम रही।

भाजपा पार्षद दल के उप नेता मनोज वर्मा और समाजसेवी रतिकांत साहू को पगड़ी-साफा पहनाकर समानित किया गया। तीजा पोरा पर्व पर कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के संयोजक माधव लाल यादव ने की।

साथ ही घर-घर में छत्तीसगढ़ी पकवान, ठेठरी, खुरमी का लुत्फ उठाए। मिट्टी के बर्तनों के साथ गली-मोहल्लों में बच्चे चहके।

वहीं ऐतिहासिक रावणभाठा मैदान में किसान अपने बैलों को सजा-धजा कर पहुंचे। बाजे-गाजे के साथ पूरे मैदान में उल्लास का माहौल था।