6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी जी घर पर हैं कि गौरी मैम उर्फ सौम्या टंडन का ये अंदाज दिवाना बना देगा

अनीता भाभी के किरदार से पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुकी है। वे रायपुर एक कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंची। सौम्या की पत्रिका से खास बातचीत...

2 min read
Google source verification
Exclusive Interview with actress Somya Tandon

अनीता भाभीÓ और सौम्या में क्या अंतर है? -देखा जाए तो अनीता और सौम्या में सेमेलारिटी है। बस अंतर यह है कि अनीता कानपुर शहर की एक नटखट और चुलबुली लड़की है। जबकि सौम्या थोड़ी कम शरारती है। अनीता एटीट्यूडफुली है और किरदार के अनुरूप सौम्या शालीन है।

Exclusive Interview with actress Somya Tandon

टीवी लाइन का माहौल कैसा है? -देखिए कोई भी फील्ड हो आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी। बात एक्टिंग कॅरियर कि की जाए तो इस लाइन में आपको अपना हंड्रेड परसेंट से ज्यादा देना होता है। यहां कोई करिश्मा नही होता आपको रोज नया गढ्ढा खोदना है और पानी पीने जैसा है।

Exclusive Interview with actress Somya Tandon

रायपुर पहली बार आईं कैसा लगा? -बहुत ही अच्छा लगा, ज्यादा शहर तो नही घूमा लेकिन यहां के लोग काफी अच्छे हैं। उनकर व्यवहार बहुत सही है। मेरे ताऊजी यहां वाइस चासंलर रह चुके हैं और मेरी सिस्टर भी यहीं है तो यहां के बारे में बहुत कुछ सुना था। यहां के हबीब तनवीर जी की मैं काफी रेस्पेक्ट करती हूं क्योंकि वे रियल में कला के मामले में लीजेंड थे

Exclusive Interview with actress Somya Tandon

Exclusive Interview with actress Somya Tandon

आप अपने खुद के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनती हैं? - हां ये सही है मैं खुद के डिजाइन करे कपड़े पहनती हूं, जब रोल ऑफर हुआ था तो मैने डायरेक्टर से भी यही बात की थी कि मैं खुद के डिजाइन कपड़े पहनूंगी। मैं जिस दिन फ्री होती हूं उस दिन शॉपिंग ही करती हूं।

Exclusive Interview with actress Somya Tandon

बड़े पर्दे पर किसके साथ रोमांस करना चाहेंगी? - मैं स्क्रिप्ट पर काम करती हूं, उस किरदार में जो फिट बैठेगा उसके साथ फिल्म करूंगी। अगर बात फेवरेट एक्टर की है तो मैं आमिर खान को पसंद करती हूं क्योंकि वे सब्जेक्ट से हटकर इनोवेटिव काम करते हैं। राजकुमार राव की फिल्में मुझे पसंद आती हैं।