पोरा तिहार पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं के हुए दर्शन तो बैल दौड़ का रोमांच
पोरा तिहार के उत्साह में रंगे लोगों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं के दर्शन हुए। शनिवार को मनाए गए तिहार में गांव ही नहीं शहरों में भी उल्लास दिखा। सुबह से ही घरों में पकवानों की खुशबू आई।