शहीद एएसपी आकाश राव गिरपूंजे को पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई।
महादेवघाट स्थित श्मशान घाट में देह को उनके बेटे ने दादा की उपिस्थति में मुखाग्नि दी। इस दौरान गमगीन आंखें नम थीं।
पहले शहीद आकाश के पार्थिव देह को कुशालपुर स्थित निज निवास से माना बटालियन परिसर ले जाया गया। रास्तेभर मौजूद लोगों ने भारत माता जय के साथ, जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते रहे।
महादेव घाट स्थित श्मशान घाट में चौथी बटालियन से शहीद आकाश के पार्थिव गया लाया गया। उसे देख बड़ी संख्या में मौजूद परिजनों व मित्रों की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन हो गया।
सात वर्षीय बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि तो छलक पड़ीं हर किसी की आंखेंहे। इस दौरान भारत माता की जय और अक्कू भैय्या जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।
शहीद गिरेपुंजे को माना स्थित चौथी बटालियन में पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां से पार्थिव देह को महादेवघाट के लिए रवाना किया।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।