
होली खेलते समय हानिकारक रंगों अथवा अन्य किसी चीज से एलर्जी होने की संभावना रहती है। ऐसे में आपको अपने घर में एक इमरजेंसी फर्स्ट एड बॉक्स रखना चाहिए जो तुरंत प्राथमिक चिकित्सा के काम आ सकें और शरीर को कोई नुकसान न हों। जानिए क्या है होली के लिए फर्स्ट एड बॉक्स टिप्स... आगे की स्लाइड्स में पढ़ें....

बॉक्स में दर्दनिवारक क्रीम या दवा, जैल या स्प्रे, गर्म पट्टी, बेंडेज आदि रखें ताकि होली खेलने के दौरान किसी भी तरह की मोच आ जाए तो राहत मिल सके। एलर्जी की समस्या यदि घर में किसी को है तो बॉक्स में एंटीएलर्जिक दवाएं पहले से रखें। ताकि खुजली या त्वचा पर दाने उभरें तो इस्तेमाल कर सकें।बॉक्स में एंटीसेप्टिक क्रीम रखें ताकि सूजन आने पर प्रयोग में ले सकें। गुलाब जल रखें, आंख में रंग चले जाने पर यदि जलन आदि की समस्या हो तो प्रयोग में लें। हल्दी पाउडर, किसी कारण से त्वचा छिल जाए, कट जाए तो उपयोगी है। हल्दी व नमक, मुंह में यदि रंग चला जाए तो इन दोनों के मिश्रण से गरारे करना फायदेमंद हो सकता है। बॉक्स में एंटीसेप्टिक लोशन, क्रीम या ऑइंटमेंट भी रख सकते हैं। मोबाइल में इमरजेंसी नंबर सेव कर रखें ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद ली जा सके।