जबलपुर। मां नर्मदा के तट पर सभी देव मौजूद रहते हैं। यहां गुप्त तप किए जाते हैं साथ ही अनेक साधु-संत यहां सिद्धियां प्राप्त करने आते हैं। नर्मदेश्वर शिवलिंग के लिए नर्मदा की महिमा छिपी नही है, लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि नर्मदा के तट पर ही मणिधारी नाग तप करते हैं। आज हम आपको रोचक तथ्यों के साथ एक ऐसे ही स्थान पर लेकर जा रहे हैं...