
jagannath temple
उत्तर प्रदेश के मूल और वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्च पर जगन्नाथ पुरी और कोणार्क मंदिर की नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी। सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूबे के वरिष्ठ नागरिकों को पुरी और कोणार्क की मुफ्त यात्रा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के सहयोग से कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि चयनित यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेवल किट उपलब्ध कराई जाएगी। इन यात्रियों को नियमित मेन्यू के अनुसार नाश्ता और भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा। सूत्रों के अनुसार लखनऊ से शुरू होने वाली यात्रा में चयनित होने वाले लोगों को लखनऊ तक ले जाने और लाने की व्यवस्था भी होगी।
यात्रा 24 फरवरी से 29 फरवरी तक होगी। यात्रा के लिए आवेदन पांच फरवरी तक किए जा सकेंगे। प्रत्येक जिले से दस यात्रियों की सूची शासन को उपलब्ध कराई जाएगी। शेष यात्रियों का चयन शासन स्तर से होगा।
Published on:
31 Jan 2016 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allतीर्थ यात्रा
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
