scriptपांच दिन से बिजली गायब, चौंकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो | Electicity problem in pilibhit village no remedy by yogi adityanath sh | Patrika News
पीलीभीत

पांच दिन से बिजली गायब, चौंकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर शिकायत की। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को ट्वीट किया गया। इसके बाद भी समस्या वहीं की वहीं है।

पीलीभीतAug 18, 2018 / 12:10 pm

Bhanu Pratap

transformer

transformer

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के विकास खंड अमरिया के गांव करगहना की कहानी है ये। पांच दिन पहले गांव में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक गया। गांव के जागरूक व्यक्ति एडवोकेट इसरार अहमद ने शिकायतें करनी शुरू कीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर शिकायत की। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को ट्वीट किया गया। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किया गया। इन सब शिकायतों के बाद जो तथ्य सामने आया, वह चौंकाने वाला है।
पांच दिन पहले फुंका ट्रांसफार्मर

श्री अहमद ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंके हुए पांच दिन हो चुके हैं। किसी भी अधिकारी ने मौके पर आकर देखने की जहमत नहीं उठाई है। ग्रामीण शिकायत करते हैं तो उल्टे उन्हें ही धमकाया जाता है कि जाओ इंटरनेट पर डाल दो। विदयुत विभाग के अवर अभियंता से फोन पर कई बार संपर्क किया गया। वे भी कुछ नहीं कर रहे हैं।
क्यों फुंका ट्रांसफार्मर
एडवोकेट इसरार अहमद ने बताया कि अधिक विद्युत भार होने के कारण ट्रांसफार्मर फुंक गया है। एक प्राइवेट कंपनी के टॉवर को बिना ट्रांसफार्मर लगाए नियमों को ताक पर रखकर बिजली दी जा रही है। इसकी वजह से आए दिन ट्रांसफार्मर फुंक जाता है। नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए गांव वालों से उगाही की जाती है, अन्यथा ट्रांसफार्मर लगाने से मना कर दिया जाता है। कहा जाता है हमारे पास कोई गाड़ी नहीं है, अपने आप ट्रांसफार्मर लेकर आओ।
अवर अभियंता ने ये बात कही

ग्रामीणों का कहना है कि जरूरत इस बात की है कि प्राइवेट कंपनी के टावर की लाइट काट दी जाए या फिर उसका अलग ट्रांसफार्मर लगाया जाए। इस बारे में जब अवर अभियंता से कहा गया तो कहने लगे – मैं क्या करूं। ऊपर वाले अधिकारी टॉवर की लाइट काटने को मना करते हैं। जब पूछा कि क्यों मना करते है तो कहा कि आप समझ सकते हो।

मुख्यमंत्री के पोर्टल और ऊर्जा मंत्री से भी शिकायत
बता दें कि एक ओर तो ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार निःशुल्क बिजली दे रही है और दूसरी ओर जहां बिजली है, वहां अव्यवस्था है। अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत की जा चुकी है। कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को भी ट्वीट किया गया। कहीं से भी राहत नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने एक बार फिर जिलाधिकारी पीलीभीत से शिकायत की है।

Home / Pilibhit / पांच दिन से बिजली गायब, चौंकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो