15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह का खास संदेश, सुबह 10 बजे तक पड़ जाएं बीजेपी के सारे वोट

मतदान के बाद जलपान करें पार्टी के कार्यकर्ता वोट डलवाने की जिम्मेदारी 13,750 बूथ प्रभारियों की

2 min read
Google source verification
amit_shaah.jpeg

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना चाहती है। पार्टी की जीत को सुनिश्चत करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताआें को विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी से निर्देश पर अमल करने को कहा है। शाह ने पार्टी कार्यकर्ताआें से कहा है कि आठ फरवरी को सुबह 10 बजे तक पार्टी के सभी वोट पड़ जाने चाहिए। पार्टी के कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वो मतदान के बाद जलपान करें। खुद गृहमंत्री अमित शाह ने 13,750 बूथ प्रभारियों को इसके लिए खास निर्देश दिए हैं।

बीजेपी से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने बूथ प्रभारियों को जारी निर्देश में कहा है कि अपना वोट डाल देने में ही बहादुरी नहीं है, बल्कि पास-पड़ोस और मित्र मंडली का वोट भाजपा को डलवाने में बहादुरी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता मतदान के दिन सुबह छह बजे ही उठ जाएं और अपने टीम के लोगों के साथ घर-घर जाकर वोटर्स को बूथ तक ले जाने में जुट जाएं। कोशिश रहे कि सुबह 10 बजे तक भाजपा का हर वोटर कमल का बटन दबा दें।

भाजपा के एक नेता ने कहा कि अमित शाह का मानना है कि हर आदमी की रोजाना की जिंदगी में ढेरों काम होते हैं। कब कौन किस मुसीबत में फंसकर वोट देने न जा पाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में सुबह उठने के बाद का काम निपट जाए तो फिर कोई चिंता नहीं रहेगी।

शाह अपनी हर नुक्कड़ सभा में भी पार्टी समर्थकों से सुबह 10 बजे तक हर हाल में वोट डाल डाल देने की अपील करते रहे हैं। वह हर सभा में उन लोगों से हाथ उठाकर आश्वासन लेते रहे हैं कि वे मतदान के लिए आठ फरवरी को सुबह छह बजे उठकर लोगों को घर से निकालकर वोट देने के लिए बूथ लेकर पहुंचेंगे। द्वारका में चार फरवरी को हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता मतदान के दिन घर-घर संपर्क कर लोगों का वोट डलवाएं।

मतदान को लेकर पार्टी की एक चिंता यह भी है कि उसके कोर वोटर्स का एक हिस्सा मतदान में रुचि नहीं लेता। वह मतदान के दिन को छुट्टी मान लेता है। ऐसे मतदाताओं पर भाजपा ने फोकस किया है। इसके लिए हर बूथ प्रभारी के नेतृत्व में बनी टीम को गिनती के घर सौंपे गए हैं। बूथ की टीम के हर सदस्य को संबंधित घरों के लोगों का मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।