scriptदिल्ली से Virtual rally कर बंगाल को साधेंगे Amit Shah, निशाने पर होंगी Mamata Banerjee | Amit Shah will address 'West Bengal Jan Samvad Rally | Patrika News
राजनीति

दिल्ली से Virtual rally कर बंगाल को साधेंगे Amit Shah, निशाने पर होंगी Mamata Banerjee

Amit Shah मंगलवार को Mamata Banerjee के गढ़ यानी West Bengal में गरजेंगे
Amit Shah दिल्ली से Virtual rally कर West Bengal की जनता को संबोधित करेंगे

नई दिल्लीJun 09, 2020 / 11:15 am

Mohit sharma

दिल्ली से Virtual rally कर बंगाल को साधेंगे Amit Shah, निशाने पर होंगी Mamata Banerjee

दिल्ली से Virtual rally कर बंगाल को साधेंगे Amit Shah, निशाने पर होंगी Mamata Banerjee

नई दिल्ली। Home Minister Amit Shah मंगलवार को ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) के गढ़ यानी पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में गरजेंगे।

अमित शाह ( Amit Shah ) दिल्ली से वर्चुअल रैली ( Virtual rally ) कर पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करेंगे।

अमित शाह की इस रैली को भाजपा जनसंवाद रैली ( West Bengal Jan Samvad Rally ) का नाम दिया गया है।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के राष्ट्रीय मुख्यालय पर बने स्टेज से पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के सभी बड़े नेता वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे।

देश भर में कुल 750 वर्चुअल रैलियां होंगी। जिसमें से अधिकांश रैलियां दिल्ली के इसी स्टेज से ही होंगी।

LG और Delhi Government में ठनी, CM Arvind Kejriwal बोले- उपराज्यपाल ने बढ़ाई मुसीबत

https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, चुनावी राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल पर भाजपा का खासा फोकस है। यहां ज्यादा से ज्यादा रैलियां होंगी।

इन रैलियों के जरिए पार्टी नेता मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने की उपलब्धियां गिना रहे हैं।

बिहार और ओडिशा के बाद मंगलवार को अमित शाह पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करेंगे।

इस दौरान अमित शाह ने केवल मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे बल्कि तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बजर्नी को भी घेरने का प्रयास करेंगे।

माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा सीएए को मुद्दा बनाएगी।

इसको लेकर पार्टी में किसी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं है। पश्चिम बंगाल उन राज्यों में शुमार है जहां पड़ोसी देश बांग्लादेश से आने वाले अल्पसंख्यकों की संख्या सबसे ज्यादा है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में पश्चिम बंगाल से आए हिंदू शरणार्थी रहते हैं।

लंबे समय से यहां के शरणार्थी हिंदू भारतीय नागरिकता की मांग उठाते रहे हैं। इस प्रकार सीएए को मुद्दा बनाकर भाजपा इन शरणार्थियों को साधने की कोशिश में है।

Home / Political / दिल्ली से Virtual rally कर बंगाल को साधेंगे Amit Shah, निशाने पर होंगी Mamata Banerjee

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो