scriptमहाराष्ट्र के सियासी हालत पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान-शिवसेना और भाजपा एक समान | Asaduddin Owaisi's comment on Maharashtra's political crisis | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र के सियासी हालत पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान-शिवसेना और भाजपा एक समान

सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर NCP अध्यक्ष शरद पवार से बात की
इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया
ओवैसी ने कहा कि हम न भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करेंगे और न ही शिवसेना सरकार का

Nov 12, 2019 / 02:03 pm

Mohit sharma

gj.png

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से बात की है।

अहमद पटेल, वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई में पवार से इस मामले में वार्ता करेंगे। वहीं, इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है।

ओवैसी ने कहा कि हम न तो भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करेंगे और न ही शिवसेना सरकार का नेतृत्व करेंगे।

PM मोदी के खिलाफ विवादित बयान मामले में शशि थरूर के खिलाफ वारंट जारी

https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, जब ओवैसी से पूछा गय कि अगर महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री बनता है तो आपकी पार्टी (AIMIM) का क्या रूख होगा।

इस पर हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि वह एक फिर अपना रुख दोहराते हैं। इन हालातों वह भाजपा और एनसीपी किसी को भी समर्थन नहीं देंगे।

महाराष्ट्र: सरकार गठन में देरी के लिए NCP ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा, बातचीत का दौर जारी

उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि अगर कांग्रेस-राकांपा शिवसेना का समर्थन कर रही है, तो लोगों को पता चल जाएगा कि कौन किसके वोट काट रहा है और किसकी टक्कर किसके साथ है।

https://twitter.com/ANI/status/1194161363968389121?ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र में बढ़ा सियासी घमासान, भाजपा, शिवसेना के बाद अब NCP को सरकार बनाने का न्यौता

महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी हालातों पर समर्थन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओवैसी नहीं का कि पहले निकाह होगा, उसके बाद सोचेंगे की बेटा होगा या बेटी होगी, अभी तो निकाह ही नहीं हुआ।

 

Home / Political / महाराष्ट्र के सियासी हालत पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान-शिवसेना और भाजपा एक समान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो