30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरातः भाजपा विधायक बलराम थवानी को पार्टी ने जारी किया शोकॉज नोटिस, सरेआम की थी महिला की पिटाई

मोदी के गृहनगर में विधायक की गुंडागर्दी सरेआम महिला की लातों से की पिटाई पिटाई के बाद विधायक बलराम थवानी बोला सॉरी

3 min read
Google source verification
Gujarat BJP MLA

नई दिल्ली। ऐतिहासिक जीत के भाजपा नेताओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उनका उत्साह अब गुंडागर्दी में तब्दील होता नजर आ रहा है। गुजरात में जनता को जहां विकास पथ पर आगे बढ़ने की उम्मीद थी, वहीं उनकी उम्मीदों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब एक भाजपा विधायक ने महिला के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि गुंडागर्दी पर ही उतर आया। यह मामला और कहीं का नहीं बल्कि पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात का है। यहां नरोदा से भाजपा विधायक बलराम थवानी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बलराम खुलेआम एक महिला को लातों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। विधायक की इस हरकत के बाद पार्टी हरकत में आई और एमएलए के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस के जरिये विधायक से कारण पूछा गया कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह है पूरा मामला

गुजरात के नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवानी अचानक सुर्खियों में आ गए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जाने लगा, लेकिन यह किसी उपलब्धि के लिए नहीं बल्कि गुंडागर्दी के लिए देखा जा रहा था।

कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं?

विधायक की गुंडागर्दी का शिकार हुई महिला का नाम नीतू तेजवानी एनसीपी से जुड़ी हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान नीतू ने बताया कि जब वो अपनी समस्या लेकर एमएलए साहब के पास गई तो समस्या सुनने की बजाय वे बदसलूकी करने लगे। विरोध करने पर उनके लोगों और उन्होंने मुझे लातें मारना शुरू कर दी। यही नहीं मेरे साथ-साथ मेरे पति की भी पिटाई शुरू कर दी। मैं मोदी जी से पूछना चाहती हूं कि भाजपा के राज में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं ?

No data to display.

जी हां, अपने इलाके के विधायक से अपनी समस्या लेकर मिलने पहुंची महिला को शायद यह नहीं पता था कि जनता का रक्षा ही उसका भक्षक बन जाएगा। पानी की समस्या लेकर जब यह महिला भाजपा विधायक के पास पहुंची तो विधायक ने उसकी समस्या सुनने की बजाय कार्यालय के बाहर ही उसे पीटना शुरू कर दिया।

मामला पानी की पाइपलाइन को लेकर था, जिसकी शिकायत लेकर महिला विधायक के पास गई थी। लेकिन जनता के प्रतिनिधि उनकी शिकायतों का कैसे निपटारा करते हैं, इसकी बानगी अहमदाबादवासियों ने बखूबी देख ली।

सड़क पर महिला को गिराकर पहले विधायक के आदमी ने थप्पड़ मारे, फिर खुद विधायक ने लात मारी। इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती रही लेकिन नेताओं के कान में जूं तक नहीं रेंगी, रेंगती भी कैसे साहब प्रचंड बहुमत जो आया है।

जिग्नेश मेवाणी ने की कड़ी आलोचना

वीडियो सामने आने के बाद भाजपा विधायक की चारों तरफ कड़ी निंदा हो रही है। विधायक जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'गुजरात के विधायक महिला को लातें मारते हुए। अहमदाबाद के नरोडा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा। गुजरात के डीजीपी और अहमदाबाद पुलिस, आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए। यह हरगिज नहीं होगा।'

उधर...कांग्रेस के गुजरात अध्यक्ष परेश धानाणी ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी मांगी। यह मामला कल का है और तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक थवानी जैसे विधायकों की संख्या के बलबूते भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनाई है। लेकिन विधायक की इस करतूत ने वोट देने वाली जनता का भरोसा तोड़ा है। जनता को अभार देने की ये तस्वीरें तो कुछ यही बयां कर रही हैं।

आत्मरक्षा के लिए उठाया कदम

भाजपा विधायक बलराम थवानी को अपने किए पर कोई शर्म नहीं है, लेकिन चारों ओर होती आलोचना के बाद वे मामले को निपटाने में जुटे हैं। यही वजह है कि उन्होंने कहा है कि मैं महिला से माफी मांगने को तैयार हूं, हालांकि मैंने ये कदम आत्मसुरक्षा के लिए उठाया था। पहला हमला मुझ पर किया गया था, इसके बाद मेरे लोगों और मैंने अपने बचाव के लिए ये कदम उठाया।

अब निगाहें मुख्यमंत्री पर

बहरहाल विधायक की इस करतूत के बाद सबकी निगाहें मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पर टिकी हैं। अपने एमएलए का रिपोर्ट कार्ड सरेआम जनता ने वीडियो के जरिये उन्हें दिखा दिया है। अब देखना यह है कि वह इस मामले को सरकारी अंदाज में जांच के हवाले छोड़ते हैं या फिर उचित कार्रवाई के जरिये कोई मिसाल पेश करते हैं।