
CG Assembly Election 2023 : हाथी के भय से सहमे रहते हैं ग्रामीण, गांव में सरकारी सुविधाओं का नाम तक नहीं,CG Assembly Election 2023 : हाथी के भय से सहमे रहते हैं ग्रामीण, गांव में सरकारी सुविधाओं का नाम तक नहीं,CG Assembly Election 2023 : हाथी के भय से सहमे रहते हैं ग्रामीण, गांव में सरकारी सुविधाओं का नाम तक नहीं
CG Assembly Election 2023 : धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख व सबसे बड़ी समस्या हाथी है। धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले चाहे वह घरघोड़ा हो, छाल हो, कापू हो या स्वयं विधानसभा मुख्यालय धरमजयगढ़ सभी इलाका हाथी से प्रभावित है। धरमजयगढ़ निवासी वृंदा राठिया का कहना है कि हाथियों को रोका नहीं जा सकता, (cg assembly election) लेकिन यदि हाथियों के लिए कॉरिडोर बनाया जाएगा और उनके खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था की जाये तो हाथी अपने कॉरिडोर में रहेंगे इससे जो जन-धन की हानि हो रही है उस पर अवश्य ही कमी आएगी।
इसी तरह राम प्रसाद का कहना है कि हाथियों के द्वारा लगातार नुकसान किए जाने से छोटे किसानों को काफी परेशानी होती है। फसल पकने के समय हाथी नुकसान पहुंचाते हैं। (cg vidhansabha chunav 2023) इससे किसानों को काफी परेशानी हो जाती है। वहीं यह बताया जा रहा है कि हाथियों को लेकर न तो जनप्रतिनिधि गंभीर हैं और ना ही प्रशासन। हाथी आते हैं नुकसान करते हैं और चले जाते हैं। इसके बाद प्रशासन की ओर से मिलने वाला नुकसान का मुआवजा ऊंठ के मुंह में जीरा के सामान होता है। इसके लिए भी कई चक्कर काटने पड़ते हैं। (cg vidhansabha chunav) पोड़ी के भुवन निषाद का कहना है कि हर साल हाथियों से उनके 30 से 40 एकड़ का फसल नुकसान होता है।
रोजगार बना छलावा
पर्याप्त रोजगार का अभाव भी इस क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। रोजगार के अभाव में लोग मानव तस्करी के शिकार होते हैं। (cg election 2023) यह स्थिति कापू क्षेत्र से अक्सर सामने आता है। यहां के ग्रामीणों को बहला-फुसला कर काम के लिए बाहर भेजा जाता है।
बिजली और पानी के लिए तरस रहे लोग
इस विधानसभा क्षेत्र में लैलूंगा डुबरू गांव भी हैं। इस गांव में पहुंचने के लिए अब तक सड़क नहीं बन सकी है। लोग यहां पगडंडी के सहारे आते-जाते हैं। (cg election) इसके अलावा यहां न तो बिजली की सुविधा है और ना ही पीने के पानी की सुविधा मिल सकी है। आज भी यहां के लोग गांव के नीचे बहने वाले नाला का पानी पीते हैं।
Published on:
27 Jun 2023 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
