गुलाम नबी आजाद ने कहाकि न तो स्वामी बॉर्डर राज्य से आते हैं, न उन्हें किसी आतंकी से धमकी मिली है और न उन्होंने किसी आतंकवादी को मारा है। सरकार ने नियमों के परे जाकर स्वामी को बंगला दिया है। हमें पहले से शक था कि पीएम मोदी, उनका मंत्रीमंडल और भाजपा इस केस के पीछे हैं और सरकार के फैसले के बाद यह साबित हो गया। आजाद ने कहाकि लोकसभा चुनावों के दौरान इन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था जो अब विपक्ष मुक्त एजेंडा बन गया है।