
दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला, भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाया
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक जारी है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि 19 विधायकों के इस्तीफे से फ्लोर टेस्ट पास करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए हैं। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के सामने आना चाहिए । बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार संकट में है।
दिग्विजय सिंह का आरोप
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला भी बोला। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों को बंधक बना रखा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। पार्टी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ये पहली औपचारिक मुलाकात थी। बताया जा रहा है कि आज सिंधिया देर शाम तक भोपाल पहुंचेंगे। इससे पहले भोपाल में बीजेपी ने सिंधिया के स्वागत के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाई है।
अमित शाह और सिंधिया की पहली मुलाकात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि आज ज्योतिरादित्य सिंधिया से औपचारिक भेंट हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके बीजेपी में आने से मध्य प्रदेश में जनता की सेवा करने में पार्टी और मजबूत होगी।
बता दें कि सिंधिया समेत 19 विधायकों के हटने से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जयपुर के एक रिजॉर्ट में कांग्रेस 86 विधायक रुके हुए हैं। कांग्रेस का दावा है कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं होगी।
Updated on:
12 Mar 2020 05:09 pm
Published on:
12 Mar 2020 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
