22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

गिरिराज सिंह ने क्यों कहा- सभी स्कूलों में गीता की पढ़ाई होनी चाहिए, देखें वीडियो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम मिशनरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए भेज देते हैं, वहां से IIT में पास होकर इंजीनियर बन जाते हैं और विदेश चले जाते हैं और फिर बीफ खाना शुरू कर देते हैं।

Google source verification

नई दिल्ली। केंद्रीय राज्य मंत्री और बिहार के बेगुसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि स्कूलों में भागवत गीता का अध्ययन करवाया जाना चाहिए। बेगुसराय में गिरिराज सिंह ने कहा कि मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अक्सर बड़े होकर बीफ खाने लगते हैं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम मिशनरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए भेज देते हैं, वहां से IIT में पास होकर इंजीनियर बन जाते हैं और विदेश चले जाते हैं और फिर बीफ खाना शुरू कर देते हैं। अगर स्कूलों में गीता पढ़ाया जाता है तो वह यह खाना छोड़ देंगे।

साथ ही वो संस्कारवान होंगे। गिरिराज सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वो अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता के बारे में जानकारी दें। बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह कई मौकों पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।