8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्छ में PM के टेंट पर सरकार ने खर्च किए 31 लाख: कांग्रेस

कच्छ के रण में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन चल रहा है और पीएम मोदी इसमें शामिल होने के लिए गए हुए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Dec 19, 2015

modi in katch

modi in katch

अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुलेटप्रूफ टेंट को लेकर विवाद हो गया है। गुजरात कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी के इस टेंट के लिए 31 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को प्रधान सेवक बताते हैं लेकिन अनुचित खर्च कर उनके लिए इस टेंट का निर्माण किया गया है। कांग्रेस नेता जयसिंह परमार ने दावा किया कि मोदी के लिए बनाए गए इस टेंट के निर्माण में 31 लाख रुपये का खर्च आया है।

गौरतलब है कि कच्छ के रण में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन चल रहा है और पीएम मोदी इसमें शामिल होने के लिए गए हुए हैं। खुफिया ब्यूरो की ओर से आयोजित पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों के इस तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ था। मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उनके डिप्टी मंत्री किरन रिजिजू भी इस दौरे पर हैं।

उमर अब्दुल्ला ने भी उठाए सवाल
जम्मू-कश्मीर के पूर्वं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी पीएम को घेरते हुए इस सम्मेलन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हैरानी जताई है कि यह देश के शीर्ष पुलिस अफसरों का सालाना सम्मेलन है और इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई अधिकारी ही नहीं है।

ये भी पढ़ें

image