6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री का ​बयान: टाइगर मोदी का मुकाबला बंदर और गधों की फौज से

बेंगलुरु में एक सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने पीएम मोदी को टाइगर की संज्ञा दी है, जबकि विपक्षी नेताअेां को कौवा, भालू और बंदर बताया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 29, 2018

Hegde

केंद्रीय मंत्री का ​बयान: पीएम मोदी को कहा टाइगर तो विपक्षी नेताओं को बताया बंदर और गधों की प्लाटून

बेंगलुरु। एक ओर जहां कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को लेकर गतिरोध जारी है, वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के ताजा बयान ने सियासी घमासान की स्थिति पैदा कर दी है। दरअसल, हेगड़े ने विपक्षी पार्टियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बेंगलुरु में एक सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने पीएम मोदी को टाइगर की संज्ञा दी है, जबकि विपक्षी नेताअेां को कौवा, भालू और बंदर बताया है। भाजपा नेता के इस बयान की विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अनंत कुमार हेगड़े के बयान को लेकर हंगामा मचा हो। इससे पहले भी उनकी बदजुबानी से बखेड़ा खड़ा हो गया है।

कर्नाटक: गठबंधन की खुलने लगी गांठ, देवगौड़ा बोले- क्षेत्रीय पार्टियों को हल्‍के में न ले कांग्रेस

पाकिस्तान को झटका: सुषमा ने ईद मिलन समारोह में पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त को नहीं दिया न्योता

विपक्षी दल एकजुट हो गए

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की वजह से हमें प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठना पड़ रहा है। क्योंकि अगर भाजपा को दशकों तक सत्ता संभालने का मौका मिलता तो देशवासियों को चांदी की कुर्सी पर बैठना का मौका मिलता। भाजपा नेता ने आगामी लोकसभा चुनाव को अहम बताते हुए कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। बंदर, कौवे, भालू और लोमड़ी इकट्ठा हो गए हैं।

मेजर हांडा ने जरूरी बात करने के लिए बुलाया था शैलजा को, बोला- बस 'अंतिम मुलाकात'

मंत्रीमंडल से हटाने की मांग

हेगड़े ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि एक ओर टाइगर है और दूसरी ओर लोमड़ी और गधे हैं। अब यह फैसला आपको करना होगा कि आपको टाइगर के साथ जाना है या फिर कौवे और बंदरों के साथ? वहीं, हेगड़े के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस ने उनको मंत्रीमंडल से हटाने की मांग की है।