होशंगाबाद

Mp Election result 2018: आरक्षित सीट पर भाजपा ने लगाई जीत की हैट्रिक

पिछला चुनाव 51 हजार से जीते इस बार महज 17 हजार 500 से मिली जीत

2 min read
Mp Election result 2018: आरक्षित सीट पर भाजपा ने लगाई जीत की हैट्रिक

पिपरिया.विधान सभा आरक्षित सीट 139 पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जीत की हैट्रिक लगाई है। तमाम विरोध के बावजूद प्रत्याशी ठाकुर दास नागवंशी अपनी सीट बचाने में सफल रहे। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश बेमन ने जी तोड़ मेहनत कर पिछली लीड को इस चुनाव में कम किया। जिले की चारो सीट पर फिर से भगवा लहराया कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी। आरक्षित सीट पिपरिया से भाजपा के ठाकुर दास नागवंशी ने करीब 18हजार 208 मतो से जीत की हैट्रिक दर्ज कराई है। ठाकुर दास नागवंशी ने पिछला चुनाव कांग्रेस की ममता नागोत्रा को 2013 में एकतरफ मुकाबले में करीब 51 हजार मतो से पराजित किया था। वही हरीश बेमन के पिता तुलाराम बेमन को 2008 के चुनाव में करीब २२ हजार वोटो से हराया था। इस चुनाव में हरीश बेमन को कुल 65 हजार 320 वोट मिले जो बड़ी लीड कहा जा रहा है। ठाकुर दास को 82887 मत प्राप्त हुए है वही नोटा को 3 हजार 884वोट मिले है। मतणगणना के दौरान मिले इन आंकड़ों में मामूली फेर बदल संभव है। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जनता के बीच अच्छा समर्थन मिला लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और संघ से जुड़े लोग मतदान के दो दिन जनसंपर्क में जुटे रहे जिसके चलते इस सीट पर बदलाव संभव नही हो सका। भाजपा प्रत्याशी ने प्रारंभ से बूथों पर जो लीड हांसिल की लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी लीड नही ले पाए।

ये रहे रिजल्ट

होशंगाबाद - पिपरिया विधानसभा क्रमांक 139 से भाजपा प्रत्यासी ठाकुरदास नागवंशी विजय, कांग्रेस प्रत्यासी हरीश बेमन को 18208 मतों से हराया
होशंगाबाद - सोहागपुर विधानसभा क्रमांक 138 से भाजपा प्रत्यासी विजयपाल सिंह विजय, कांग्रेस प्रत्यासी सतपाल पलिया को 11299 मतों से हराया

होशंगाबाद - सिवनी मालवा विधानसभा 136 से भाजपा के प्रत्यासी प्रेमशंकर वर्मा जीते, प्रेमशंकर वर्मा ने कांग्रेस प्रत्यासी ओम रघुवंशी को 11645 मतों से हराया

Published on:
11 Dec 2018 08:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर