scriptलोकसभा चुनाव 2019: हिंसक झड़पों के बीच सातवें चरण में 64% वोटिंग | Loksabha Election 2019 7th phase 8 states 59 seats voting updates | Patrika News
राजनीति

लोकसभा चुनाव 2019: हिंसक झड़पों के बीच सातवें चरण में 64% वोटिंग

8 राज्यों की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई
सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
23 मई को आएंगे चुनाव के नतीजे

May 20, 2019 / 08:11 am

Prashant Jha

news

fgfg

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) 2019 के सातवें और आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया। 8 राज्यों की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई। सातवें चरण के लिए 63.98 फीसदी वोट डाले गए। पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण में भी बंपर वोटिंग हुई। यहां 73.51% मतदान हुआ। हालांकि पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण में भी बवाल मचा। बंगाल के अलावा बिहार और पंजाब में मतदान के दौरान हिंसा की खबर सामने आई। वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की भी शिकायतें दर्ज की गईं। बंगाल के मथुरापुर रायडिगी इलाके में बम विस्फोट हुआ तो भाटापारा विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी समर्थक सुरक्षाबलों के साथ आपस में भिड़ गए। इस दौरान टीएमसी समर्थकों पर बम फेंकने का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें: चुनाव नतीजों से पहले राहुल गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई, इन मुद्दों पर होगा मंथन

https://twitter.com/hashtag/Phase7?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Phase7?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
नोट- बता दें कि ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं। चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को फाइनल आंकड़े जारी किए जाएंगे ।
लोकसभा चुनाव 2019 सातवां चरण राज्यवार मतदान प्रतिशत
क्रमांकराज्यसीट9 AM11 AM1 PM2 PM 3 PM 5 PMकुल वोट प्रतिशत
1बिहार810.65%18.90%36.20%38.20%46.66%46.75%53.36%
2हिमाचल प्रदेश40.87%25.58%34.47%44.02%49.43%57.43%70.40%
3मध्य प्रदेश87.16%29.44%43.89%46.03%57.2759.75%75.38%
4पंजाब134.64%23.36%36.66%37.89%48.1850.49%64.71%
5उत्तर प्रदेश135.97%23.16%36.37%37.00%46.0747.21%58.01%
6पश्चिम बंगाल910.54%32.15%47.55%49.79%63.58%64.87%73.51%
7झारखंड313.19%30.33%52.89%55.89%64.81%66.64%71.16%
8चंडीगढ़110.40%22.30%35.60%37.50%50.24%51.18%63.57%
electin

मतदान के दौरान हिंसक घटनाएं—

– भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले हिंसा भड़कने की खबर आई थी। यहां एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। इसके साथ ही बम भी फेंकने की खबर भी मिली। इस पर भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाया है। घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीएमसी के एक नेता सुभाष बोस को हिरासत में लिया।

बिहार की राजधानी पटना में मतदान के बीच वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर तेजप्रताप की के नीचे एक कैमरमैन आ गया। वहीं, गाड़ी का शीशा टूटने पर उनके बाउंसरों ने मीडियाकर्मी की जमकर पिटाई की है।

मतदान के बीच पंजाब के गुरदासपुर में भी बवाल मचा है, यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए।
गुरदासपुर के कोट मोहनलाल इलाके में वोटिंग के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। इस हिंसक झड़प में तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है।

कर्नाटक के राज्यराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक के घर के बाहर बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।

बंगाल के मथुरापुर के रायडिगी इलाके में बम विस्फोट हुआ है। ग्रामीणों ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इससे पहले भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले हिंसा भड़कने की खबर आई थी।

पश्चिम बंगाल की बशीरहाट संसदीय क्षेत्र में जहां टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने और आगजनी की घटना सामने आई है। वहीं बशीरहाट में बीरभूम से भाजपा प्रत्‍याशी अनुपम हाजरा की गाड़ी पर जादवपुर में टीएमसी कार्यकर्ताओं हमला बोल दिया।

-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजभवन के एक स्कूल में बूथ संख्या 326 पर अपना वोट डाला।

-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ में गोरखपुर में मतदान किया।

-पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने वोट डाला
– नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने परिवार के साथ वोट डाला

-क्रिकेटर हरभजन सिंह ने डाला वोट

-रविशंकर प्रसाद ने वोट डाला

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कुल 918 उम्मीदवार मैदान में

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी पोलिंग बूथों पर स्थानीय पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। छठे चरण में 64 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में दर्ज किया गया। यहां 80.35 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ । आखिरी दौर के मतदान में यूपी के 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8 सीट, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की 4, मध्य प्रदेश की 8 और चंडीगढ की एक सीट पर वोट डाले जाएंगे। आखिरी चरण के मतदान में पीएम मोदी समेत कुल 918 उम्मीदवार मैदान में हैं।

चुनावी मैदान में हैं ये दिग्गज

आखिरी चरण के चुनाव में पीएम मोदी की संसदीय सीट वाराणसी पर वोटिंग हुई। पीएम मोदी 2014 में यहां से भारी मतों से चुनाव जीते थे। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय मैदान में हैं। पिछली बार भी कांग्रेस के टिकट से अजय राय ने ही मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वाराणसी के अलावा पटना साहिब से केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, झारखंड के दुमका से शिबू सोरेन, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर, बक्सर से अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पवन बंसल, अनुराग ठाकुर समेत कई नेता चुनावी मैदान में हैं।

तमिलनाडु की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

1. अरावाकुरुचि
2 .सुलुर
3. तिरुपरनकुंद्रम
4. ओट्टापिदरम

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सातवें चरण में कुल मतदाता और प्रत्याशी
राज्यसीटेंमतदातापुरुषमहिलाथर्ड जेंडरउम्मीदवारपोलिंग बूथ
बिहार8152526088095447715666050115715811
हिमाचल प्रदेश453301542724111260599647457723
झारखंड345646812364541220011921424315
मध्य प्रदेश814913890762651672568904848218411
पंजाब132089267411059828983228656027823213
उत्तर प्रदेश13236387971281844010818931142616725874
पश्चिम बंगाल914963064769802372646637711117042
चंडीगढ़16192853279842912821936597
कुल5910017515352714890474568283435918112986
https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लोकसभा चुनाव 2019: अबतक हुए 6 चरणों के मतदान के आंकड़े
मतदान का चरणराज्यसीटेंप्रतिशत
पहला209169.50 %
दूसरा139769.44 %
तीसरा1411568.40 %
चौथा97165.51 %
पांचवां75162.46 %
छठा75963.3%
छठे चरण में 63.3 %, पांचवें चरण में 62.46 %, चौथे चरण में 65.51 %, तीसरे चरण में 68.40 %, दूसरे में 69.44 % और पहले चरण में 69.50 % मतदान हुआ है।
इन सीटों पर होगा मतदान

बंगाल- मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर में होगा चुनाव

झारखंड- राजमहल, दुमका, गोड्डा में होगा चुनाव

बिहार – नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद
उत्तर प्रदेश – आखिरी चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज

मध्य प्रदेश – देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

पंजाब – सभी 13 लोकसभा सीटों पर एक साथ होगा मतदान
चंडीगढ़- 1 सीट पर मतदान

हिमाचल प्रदेश- 4 सीटों पर होगा मतदान

रिजल्ट- 23 मई को नतीजे आएंगे।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Home / Political / लोकसभा चुनाव 2019: हिंसक झड़पों के बीच सातवें चरण में 64% वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो