30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day 2023: नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर PM का वीडियो संदेश- योग करने का आनंद भी यादगार रहता है

International Yoga Day 2023: विश्व योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों के लिए वीडियो संदेश जारी किया हैं। उन्होंने देशवासियों को योग दिवस की बधाई दिया।

2 min read
Google source verification
 pm-modi-said-on-yoga-day-the-joy-of-doing-yoga-is-also-memorable

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज पूरे विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। वहीं, नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश के बाहर हैं। वह आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। दिल्‍ली में भी तमाम जगहों पर योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आम से खास तक सभी योग कर रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित किया गया है। इस साल के योग दिवस का थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखा गया है। इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है।

PM मोदी के आह्वान पर 21 जून पर मनाया जाता है योग दिवस
बता दें 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया। पीएम मोदी के इस प्रस्‍ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्‍वीकार कर लिया और तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया। इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस बार विश्व नौंवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।

शाम 5.30 बजे योग करेंगे PM मोदी
योग करने का आनंद भी यादगार रहता है। लेकिन मैं इस बार विभिन्‍न दायित्‍वों की वजह से अमेरिका में हूं। मैं बेशक आपके साथ योग नहीं कर पा रहा हूं।लेकिन योग करने के अभ्‍यास से भाग नहीं रहा हूं। आज शाम को करीब 5:30 बजे में संयुक्‍त राष्‍ट्र के मुख्‍यालय पर योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होऊंगा। आज योग दिवस के मौके पर 180 देशों का साथ होना अपने आप में ऐतिहासिक है।

देशवासियों को दीं योग दिवस की शुभकामनाएं
इस साल योग दिवस के कार्यक्रम को ओशन रिंग ऑफ योग ने और खास बना दिया है। आर्कटिक से लेकर अंटार्कटिका तक, लोग योग से जुड़ रहे हैं। योग दिवस के मौके पर करोड़ों लोगों का इतना सहज रूप में शामिल होना, योग के प्रसार को साबित करता है। योग आज वैश्विक आंदोलन बन गया है। जो जोड़ता है वो योग है, इसलिए योग का प्रसार उस विचार का प्रसार है, जो पूरे संसार को एक परिवार बनाता है। योग से नई ऊर्जा मिलती है। योग के तमाम फायदों को बताते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया IANS विक्रांत पर योग
नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के रक्षा मंत्री INS विक्रांत पर योग किया। इसके साथ ही इसके अलावा दिल्‍ली एम्‍स में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने डॉक्‍टर्स के साथ योग किया. वहीं यूपी में सीएम योगी ने योग दिवस के कार्यक्रम में‍ हिस्‍सा लिया और योग किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया योग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके योग करते नजर आए। उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में योग किया।

CM योगी बोले- योग हमारी विरासत का हिस्‍सा
यूपी में सीएम योगी आदित्‍यनाथ का योग दिवस पर संबोधित करते हुए योग को हमारी विरासत का हिस्‍सा बताया। साथ ही कहा कि योग शारीरिक और मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने का माध्‍यम है। नाड़ी की शुद्धि करता है। उन्‍होंने देश-दुनिया को योग की महत्‍ता को समझाया।