
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा महराष्ट्रा के राज्यपाल रमेश बैस, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व केंद्रीय कृषी मंत्री शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी CM मौजूद रहें। सम्मानित होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दगडूशेठ मंदिर में पूजा किया और पुणे में चल रहे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
शरद पवार से मिले प्रधानमंत्री
एनसीपी में टूट के बाद पहली बार पीएम मोदी और शरद पवार एक मंच पर दिखाई दिए। साथ में थे अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे। पुणे के मंच पर जब एनसीपी चीफ शरद पवार और पीएम मोदी मिले तो नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। कार्यक्रम में मोदी से शरद पवार ऐसी गर्मजोशी से मिले कि दोनों को देख फिर से बातें होने लगी हैं। मोदी से मिलकर पवार खिलखिलाकर हंस रहे थे। उन्होंने मुस्कुराकर प्रधानमंत्री को थपकी भी दी।
PM मोदी से पहले इन लोगों को मिल चुका हैं ये सम्मान
बता दें यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी से पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के अलावा मशहूर व्यवसायी एन आर नारायणमूर्ति तथा ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन जैसे 40 दिग्गज इस सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा बिल लोकसभा में होगा पेश... आज की बड़ी खबरें जिन पर होगी नजर
Published on:
01 Aug 2023 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
