scriptचुनाव में जनता का मूड कोई नहीं समझ पाया, केरल भी हमारे लिए वाराणसी की तरह-PM | pm modi visit Guruvayur temple in kerala | Patrika News
राजनीति

चुनाव में जनता का मूड कोई नहीं समझ पाया, केरल भी हमारे लिए वाराणसी की तरह-PM

चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा
5000 साल पुराने गुरुवायूर मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
केरल दौरे का आज आखिरी दिन

नई दिल्लीJun 08, 2019 / 02:20 pm

Kaushlendra Pathak

PM narendra modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी अपनी पहली यात्रा के दौरान केरल में हैं। केरल दौरे का आज पीएम मोदी का आखिरी दिन है। इसके बाद वो मालदीव और श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने गुरुवायूर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की। साथ ही अपने वजन के बराबर उन्होंने कमल फूल दान किया।
लाइव अपडेट

-मोदी ने कहा कि देश के गरीबों को अपना घर बेचना ना पड़े इसके लिए हम 5 लाख की सुविधा दे रहे हैं, लेकिन केरल के लोगों को यह सुविधा नहीं मिल रही है- पीएम मोदी
-केरल की सरकार ने इस सुविधा को लागू करने से मना किया है। हम अपील करते हैं कि वे स्वीकार करें और केरल के लोग इसका फायदा उठा सकें- पीएम

– इस चुनाव में जनता का मूड कोई नहीं समझ पाया- पीएम मोदी
– जिन्होंने हमें नहीं जिताया वो भी हमारे- पीएम

-केरल भी हमारे लिए वाराणसी की तरह है- पीएम मोदी

– लोकतंत्र के उत्सव में योगदान के लिए धन्यवाद- पीएम मोदी

– ये मेरे लिए नई शक्ति देने वाला अवसर- पीएम मोदी
– गुरुवायूर की धरती पर आने का सौभाग्य मिला- पीएम

पीएम मोदी की पूजा खत्म। वजन के बराबर मंदिर में किया दान

पीएम मोदी ने मंदिर में तुलाभारम रस्म अदा की
– प्रधानमंत्री मोदी गुरुवायूर में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं।

– मंदिर में पूजा करने के लिए प्रधानमंत्री त्रिशूर पहुंच चुके हैं। मंदिर में जाने के लिए पीएम ने वहां के पारंपरिक पोशाक पहने हैं। प्रधानमंत्री लूंगी, शर्ट और गमछा में नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1137248034343931904?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1137224854992592901?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1137222274493272064?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1137220115592704000?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1137214896850886656?ref_src=twsrc%5Etfw
मंदिर में कमल का फूल चढ़ाएंगे पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी नेवी के हेलिकॉप्टर से मंदिर तक पहुंचेंगे। मंदिर में प्रधानमंत्री कमल का फूल चढ़ाएंगे। इसके लिए मंदर प्रशासन की ओर से 112 किलो कमल के फूल का इंतजाम किया गया है। पीएम मोदी के पूजा करने के दौरान आम जनता के लिए मंदिर का द्वार सुबह 9 से 11 बजे के बीच बंद रहेगा। वहीं, पीएम के दौरे को लेकर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
narendra modi
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम

वहीं, मंदिर में दर्शन में करने के बाद पीएम मोदी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम कार्यकर्ताओं को केरल के लिए आगे का प्लान भी बता सकते हैं और उन्हें कुछ दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं।
पढ़ें- इमरान खान ने PM मोदी को पत्र लिखकर बातचीत का दिया न्योता, मुद्दों का शांतिपूर्ण हल निकालने की वकालत की

temple
5000 साल पुराना है मंदिर

इस मंदिर का इतिहास पांच हजार साल पुराना है। सन 1638 में इसके कुछ भाग का पुनर्निमाण किया गया था। इस मंदिर में केवल हिंदू ही पूजा कर सकते हैं। दूसरे धर्मों के लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए इस मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। तब उन्होंने थुलाभारम रस्म अदा की थी।
पढ़ें- विराट कोहली पर गुरुग्राम नगर निगम ने ठोंका जुर्माना, पीने के पानी से हो रही थी गाड़ी की धुलाई

temple
मालदीव और श्रीलंका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

केरल दौरे के बाद पीएम मोदी दो दिवसीय मालदीव और श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। अपने इस दौरे में पीएम मोदी मालदीव संसद को संबोधित करेंगे। साथ ही कुछ मुद्दों पर दोनों देशों के बीच समझौता भी हो सकता है। इसके बाद रविवार को पीएम श्रीलंका जाएंगे।

Home / Political / चुनाव में जनता का मूड कोई नहीं समझ पाया, केरल भी हमारे लिए वाराणसी की तरह-PM

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो