scriptतेजस्वी ने लालू यादव से अस्पताल में की मुलाकात, बोले- बिहार में राष्ट्रीय आपदा घोषित करें पीएम मोदी | Tejashwi yadav met Lalu Prasad yadav in rims at ranchi | Patrika News
राजनीति

तेजस्वी ने लालू यादव से अस्पताल में की मुलाकात, बोले- बिहार में राष्ट्रीय आपदा घोषित करें पीएम मोदी

Tejashwi Yadav ने रिम्स में की Lalu Prasad Yadav से मुलाकात
Bihar में बाढ़ और सूखे को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें PM Modi
10 हजार करोड़ की राहत राशि देने की मांग

Jul 20, 2019 / 06:00 pm

धीरज शर्मा

tejashwi yadav
नई दिल्ली। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ( tejashwi yadav ) शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ( lalu prasad yadav ) से मिलने रिम्स पहुंचे। दरअसल लालू प्रसाद यादव यहां अपना इलाज करवा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बार है जब तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद से मिलने रिम्स अस्पताल पहुंचे।
लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम मोदी सरकार से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द बिहार में बाढ़ और सूखे को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर प्रदेश को 10 हजार करोड़ का राहत कोष प्रदान करें।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला का आरोप, यूपी को अपराध प्रदेश बना रही भाजपा

बिहार में लंबे समय से लापता चल रहे तेजस्वी यादव को आखिरकार अपने पिता की याद आ ही गई।

लोकसभा चुनाव के लगभग दो महीने बाद तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव का हाल जानने झारखंड के रिम्स अस्पताल पहुंचे।
लालू से मिलने के बाद तेजस्वी यादव मीडिया से रूबरू हुए, लेकिन लालू से उनकी क्या बातचीत हुई इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया।

हां, इतना जरूर कहा कि लालू यादव बिहार में बाढ़ और सूखे से हो रहे नुकसान को लेकर चिंतित हैं।
lalu yadav
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा सीएम के बाद राज्यपाल ने भी किया मंजूर, विभाग अभी अमरिंदर सिंह के ही पास ही रहेगा

राहत कोष की मांग

तेजस्वी यादव ने बिहार में बाढ़ और सूखे को लेकर चिंता जाहिर की।
उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 100 लोग मर चुके हैं।

हम पीएम मोदी से मांग करते हैं कि बिहार में बाढ़ और सूखे को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।

साथ ही उन्होंने बिहार को बाढ़ की स्थिति से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार से 10,000 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएं।
पिता से मिलने के बाद तेजस्वी यादव आरजेडी के कार्यकर्ताओं से भी मिले।

इस दौरान उन्होंने बिहार में पार्टी की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा भी की।

Home / Political / तेजस्वी ने लालू यादव से अस्पताल में की मुलाकात, बोले- बिहार में राष्ट्रीय आपदा घोषित करें पीएम मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो