12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना विस चुनाव: भाजपा और टीडीपी-कांग्रेस ने किया रोड शो, TRS ने जारी की घोषणापत्र

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के साथ हैदराबाद के मलकापेट में एक रोड शो किया तो वहीं दूसरी और टीआरएस प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने घोषणापत्र जारी किया।

2 min read
Google source verification
तेलंगाना विस चुनाव: भाजपा और टीडीपी-कांग्रेस ने किया रोड शो, TRS ने जारी की घोषणापत्र

तेलंगाना विस चुनाव: भाजपा और टीडीपी-कांग्रेस ने किया रोड शो,तो टीआरएस ने जारी की घोषणापत्र

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजनीतिक दलों ने जोर आजमाइश करना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में रविवार का दिन सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। जहां एक ओर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के साथ हैदराबाद के मलकापेट में एक रोड शो किया तो वहीं दूसरी और टीआरएस प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने घोषणापत्र जारी किया। जबकि भाजपा ने भी एक रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई है।

भाजपा और कांग्रेस-टीडीपी ने किया रोड शो

आपको बता दें कि तेलंगाना में चुनाव लड़ रही सभी मुख्य राजनीतिक दलों के लिए रविवार का दिन बहुत ही खास रहा। टीआरएस ने जनता के सामने अपना घोषणापत्र जारी किया और विश्वास दिलाने की कोशिश की कि यदि फिर से सत्ता में आई तो उसके कल्याण के लिए काम करेगी। तो वहीं टीडीपी और कांग्रेस पहली बार तेलंगाना की सत्ता में काबिज होने के लिए एक रोड शो कर अपनी ताकत को दिखाने की कोशिश की है। बता दें कि रविवार को ही भाजपा ने भी एक रोड शो कर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना के मलकागिरी में एक भव्य रोड शो किया।

7 दिसंबर को होगा मतदान

आपको बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि परिणाम अन्य चार राज्यों के साथ ही 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले इस चुनाव के लिए 3,584 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। प्रदेश में कुल 119 विधानसभा सीटों पर मुकाबला होना है। बता दें कि मौजूदा समय में सत्ता में काबिज टीआरएस अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस विपक्ष के बड़े गठबंधन यानी 'महाकुटमी' का नेतृत्व कर रही है, जिसमें तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) भी शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अकेले चुनाव लड़ रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार के अनुसार, राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2,80,64,680 है जिनमें 7,46,077 नए मतदाता शामिल हैं।