नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के सहयोगी दलों में सीटों के लिए मचे बवाल पर आज थोड़ी देर के लिए विराम लगा। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी RLSP के चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीट बंटवारे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ। इस मुद्दे पर अभी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर बीजेपी को हमने अपनी पार्टी और समर्थकों की बात से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि वे इसपर बातचीत कर रहे हैं। बातचीत सही दिशा में चल रही है और अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। कुशवाहा ने इसके साथ ही कहा कि जरूरत पड़ेगी तो पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।