बिहार विधानसभा में इस बार 19 राजपूत, 19 कोइरी, 17 भूमिहार, 16 कुर्मी, 16 वैश्य और तीन कायस्थ भी है। राजपूत विधायकों की बात करें तो भाजपा ने सबसे ज्यादा आठ, फिर जेडीयू ने छह उम्मीदवारों को टिकट दिया। वहीं कोइरी समुदाय से जेडीयू के सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशी विधानसभा पहुंचे। इसके बाद राजद के चार, भाजपा के तीन और रालोसपा का एक विधायक है। कांग्रेस के 27 विधायकों में से छह मुस्लिम, 4 एससी, 4 ब्राह्मण, 4 भूमिहार, 3 राजपूत, 2 यादव, 1 कुर्मी, 1 कायस्थ और 1 एससी है।