DC Avanti 310 में कार्बन फाइबर का प्रयोग, फ्रंट स्प्लिटर, रियर डिफ्यूजर, नए डिजाइन वाले अलाय व्हील्स ब्लैक फिनिशिंग के साथ आएंगे। कार के अंदर की बात करें तो स्पोर्ट्स सीट्स और स्टेयरिंग और डीजीटल इंस्ट्रूमैंट डिस्प्ले होगी। इसके अलावा पुरानी अवंति सुपरकार की तुलना में कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे। अवंति कार को अपग्रेड करने के लिए यूरोप की थर्ड पार्टी को चुना गया है।