29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 जनवरी को भारत आ रही है फोर्ड की ये सबसे मशहूर कार

फोर्ड की सबसे पावरफुल कार मस्टैंग पहली बार देश की सड़कों पर दौडऩे वाली है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 24, 2016

ford mustang

ford mustang

नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया अपने एक प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के लिए मीडिया, चुनिंदा ग्राहकों और डीलरों को खास इनविटेशन भेजा है। फोर्ड के इस इनविटेशन की तारीख कंपनी की नई और पहली बार देश की सड़कों पर कदम रखने वाली स्पोटर्स कार मस्टैंग से मेल खाती है। खबर है कि फोर्ड मस्टैंग इसी महीने की 28 तारीख को लॉन्च होनी है। हालांकि पूरी स्थिति अभी तक साफ नहीं है। माना जा रहा है कि मस्टैंग को दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी डिस्पले किया जाएगा।

फोर्ड मस्टैंग दुनियाभर में एक जाना-पहचाना नाम है। भारतीय बाजार में आने वाली फोर्ड मस्टैंग छठी जनरेशन की कार है। इसे पहली बार करीब 50 साल पहले 1964 में उतारा गया था। इसकी शुरूआती कीमत 50 लाख रूपए रहने की संभावना है। भारत में उतारी जाने वाली मस्टैंग कंपनी की पहली 2-डोर रियर व्हील ड्राइव वाली स्पोटर्स कार है। भारत में यह कार राइट-हैंड ड्राइव फंक्शन के साथ आएगी। इससे पहले मस्टैंग लेफ्ट-हैंड ड्राइव फंक्शन के साथ ही उपलब्ध थी लेकिन अब भारत और यूके सहित कई देशों में यह स्पोर्ट्स कार राइट-हैंड ड्राइव फंक्शन के साथ आएगी।

फोर्ड मस्टैंग को भारत में इसे तीन इंजन ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है। इसका सबसे पावरफुल इंजन 5.0 लीटर वी8 इंजन होगा, जो 418पीएस की ताकत 6500आरपीएम पर जनरेट करेगा, वहीं 524एनएम टॉर्क भी देगा। कंपनी 2.3 लीटर टर्बोचार्जड, 4 सिलेण्डर, ईकोबूस्ट वेरिएंट भी उतार सकता है जो 305बीएचपी की पावर देगा। तीसरा इंजन 3.7 लीटर वी6 इंजन होगा, जो 300बीएचपी की पावर देगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल स्टैण्डर्ड के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

फोर्ड मस्टैंग के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंक-3 इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक वाइपर्स, स्टार्ट-स्टॉप बटन और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल देखने को मिल सकता है। टॉप वेरिएंट में 12 स्पीकर्स व 8-इंच सब-वूफर वाला 390वॉट का शैकर प्रो ऑडियो सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader