फोर्ड मस्टैंग को भारत में इसे तीन इंजन ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है। इसका सबसे पावरफुल इंजन 5.0 लीटर वी8 इंजन होगा, जो 418पीएस की ताकत 6500आरपीएम पर जनरेट करेगा, वहीं 524एनएम टॉर्क भी देगा। कंपनी 2.3 लीटर टर्बोचार्जड, 4 सिलेण्डर, ईकोबूस्ट वेरिएंट भी उतार सकता है जो 305बीएचपी की पावर देगा। तीसरा इंजन 3.7 लीटर वी6 इंजन होगा, जो 300बीएचपी की पावर देगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल स्टैण्डर्ड के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।