31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार कलेक्शन के मामले में मौजूदा कप्तान विराट कोहली से भी स्टाइलिश हैं पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid ) का आज 46वां जन्मदिन हैं। हम आपको इस मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं...

2 min read
Google source verification
rahul dravid

कार कलेक्शन के मामले में मौजूदा कप्तान विराट कोहली से भी स्टाइलिश हैं पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़

आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid ) अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 11 जनवरी, 1973 को इंदौर में जन्मे राहुल द्रविड़ ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया और इसी साल श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे खेला। राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की दीवार माना जाना था और उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड्स कायम किए हैं, जिन्हें तोड़ना आज भी बेहद मुश्किल लगता है। आज हम आपको राहुल के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं...

ऑडी क्यू5 ( Audi Q5 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो ऑडी की लग्जरी एसयूवी क्यू5 में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 252 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 237 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस 5 सीटर एसयूवी का माइलेज 8.5 किमी प्रति लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55.27 से 59.79 लाख रुपये है।

हुंडई टक्सन ( Hyundai Tucson )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 155 एचपी की पावर जरनेट करता है। वहीं इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 185 एचपी की पावर जनरेट करता है। 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन वाली ये एसयूवी ईएससी, हिल असिस्ट और ब्रेक असिस्ट फीचर्स से लैस है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 26 लाख रुपये है।

पोर्श 911 ( porsche 911 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो पोर्श 911 गिफ्ट में 3996 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 580 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 4 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 14.2 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.42 से 2.82 करोड़ रुपये है।

Story Loader