8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लॉन्च हुई सवा करोड़ की बाइक, जानिए भारत में कौन है इसका खरीददार

दुनियाभर में महंगी और शानदार बाइक बनाने के लिए मशहूर बाइक कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी सुपरबाइक डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा को लॉन्च कर दिया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 09, 2017

Ducati 1299 Superleggera

Ducati 1299 Superleggera

नई दिल्ली। दुनियाभर में महंगी और शानदार बाइक बनाने के लिए मशहूर बाइक कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी सुपरबाइक डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक की कीमत 1 करोड़ 12 लाख रुपए रखी गई हैै।

आपको बता दें डुकाटी ने इस बाइक केवल 500 इकाइयां ही तैयार की है। खबर है कि ये सभी बाइक अब बुक हो चुकी है। इन 500 बाइक में से 209 नंबर की मोटरसाइकिल को ओबेरॉय ग्रुप आॅफ होटल के संयुक्त प्रबंध निदेशक ​विक्रम ओबेरॉय ने बुक करवाई है।

Ducati 1299 Superleggera

इस बाइक के इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1285सीसी का लिक्विड कूल इंजन लगा है, जो 11,000 आरपीएम पर 212 बीएपी की पॉवर और 9,000 आरपीएम पर 146.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इसमें कार्बन मोनोकॉक वाले फ्रेम, सिंगल साइडेड स्विनग्रैम, रियर सबफ्रैम, फेयरिंग, ऐल्युमिनियम हब्स के साथ ​कार्बन फाइबर व्हील लगे हुए है। इसका व्हील बेस 1456एमएम और वजन 156 किलोेग्राम है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर की है।

ये भी पढ़ें

image