30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखिए इस वर्ष लॉन्च हुई 10 महंगी कारों की एक झलक और कीमत

इस साल में आॅटोमोबाइल बाजार में बहुत सी कारें लॉन्च हुई। इस स्टोरी हम Top 10 Most Expensive कारों के बारे में बताने जा रहे है

4 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Dec 15, 2017

Top 10 Most Expensive Car of 2017

साल 2017 के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचें है। इस साल में आॅटोमोबाइल बाजार में बहुत सी कारें लॉन्च हुई। इस स्टोरी हम 10 कारों के बारे में बताने जा रहे है, जो इस साल की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में शामिल हुई। Bugatti Veyron Grand Sports कार इस साल की सबसे महंगी कार रही। इस कार की कीमत भारतीय मुद्रा के अुनसार 38 करोड़ रुपए है। इसमें 8.7 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 7—स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में मात्र 2.7 सेकेंड का समय लेती है। इसकी टॉप स्पीड 407 kmph है।

Top 10 Most Expensive Car of 2017

2. Rolls Royce Phantom Series: रोल्स रॉयस की फैंटम सीरीज की यह कार दो वेरिएंट्स में आई है। इसके standard wheelbase की कीमत 8 करोड़ रुपए है जबकि extended wheelbase की कीमत 9 करोड़ रुपए है। इस कार में 6.7 लीटर का इंजन लगा है जो कि 8—स्पीड गियरबॉक्स से जुडा है। यह कार 5.9 सेकेंड में 0 से 100kmph पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 240kmph है।

Top 10 Most Expensive Car of 2017

3. Bentley Mulsanne: बेंटले मुलसेन कार की कीमत 7.5 करोड़ रुपए है। यह कार 6.8 लीटर इंजन के साथ आती है जो कि 8—स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस कार में कई ऐसी फेसेलिटी दी गई है जो इसे लग्जरी कार की श्रेणी में खड़ी करती है। इसमें मल्टीमीडिया स्क्रीन, एवी ब्लूटूथ और 2200 वॉट एम्पलीफायर फीचर्स दिए गए है। इस कार की टॉप स्पीड 296 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Top 10 Most Expensive Car of 2017

4. Lamborghini Aventador: Lamborghini Aventador कार की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार 5.5 करोड़ रुपए है। इस कार में 6498cc दिया गया है जो कि 7—स्पीड Automatic gearbox के साथ आती है। 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में यह सिर्फ 3 सेकेंड का समय लेती है। इसकी हाइऐस्ट स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Top 10 Most Expensive Car of 2017

5. Rolls Royace Wraith: रोल्स रॉयस की यह कार महंगी कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आती है। इसकी कीमत 4.6 करोड़ रुपए है। इस कार में ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है जो कि 8—स्पीड Automatic transmission के साथ आता है। 4.6 सेकेंड में यह 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

Top 10 Most Expensive Car of 2017

6. Aston Martin Vanquish: अस्टोन मार्टिन वैनक्विश कार की कीमत 3.8 करोड़ रुपए है। इस कार की गिनती दुनिया की टॉप 10 महंगी कारों में होती है। इसका लुक, डिजाइन और स्टाइल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह 6.0 लीटर इंजन के साथ आती है जो कि 6—स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह कार 4.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ती है।

Top 10 Most Expensive Car of 2017

7. Bentley Flying Spur: बेंटले की फ्लाइंग स्पौर कार 3 करोड़ 20 लाख रुपए है। इस कार में 4.0 लीटर इंजन दिया गया है जो कि 8—स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 4.6 सेकेंड में हासिल कर लेती है। इस कार की अधिकतम स्पीड 320 kmph है।

Top 10 Most Expensive Car of 2017

8. Porsche 911 Turbo S: Porsche 911 Turbo S कूपे की गिनती पोर्शे की टॉप क्लास कारों में होती है। इसकी कीमत 2.8 करोड़ से 3 करोड के बीच है। इसकी सबसे खास बात यह है यदि आपको इस कार को खरीदना है तो करीब 7—8 महीने पहले आॅर्डर देना पड़ेगा। इसमें 3.8 लीटर का इंजन लगा है जो कि 7—स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

Top 10 Most Expensive Car of 2017

9. Ferrari California: फेरारी की इस कार की कीमत 3 से 5 करोड़ रुपए के बीच में आती है। इसमें ट्विन क्लच गियरबॉक्स दिया गया है जो कि 4.3 लीटर फ्रंट इंजन के साथ आता है। इसमें 7—स्पीड आॅटो शिफ्ट मैनुअल और आॅटो मैनुअल गियर दिया है। यह कार 0 से 312 किलोमीटर प्रति आॅवर की स्पीड मात्र 3.7 सेकेंड में पकड़ लेती है।

Top 10 Most Expensive Car of 2017

10. Audi R8 LMX: आॅडी की लिमिटेड कलेक्शन R8 LMX कार की कीमत 2.97 करोड़ रुपए है। इसमें 5.2 लीटर V10 इंजन लगा है जो 570 bhp और 540 Nm की पावर जेनरेट करता है। आॅडी की यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.4 सेकेंड का समय लेती है।