सिटी और सिविल लाइंस साइड मेें यात्रा बाड़ा बनेगा, संगम से जुड़ी म्यूरल पेंटिंग लगेगी, मल्टीलेवल पार्किंग, फुट ओवरब्रिज का चैड़ीकरण सहित अन्य कार्य होगा। यह सब 2019 में इलाहाबाद में लगने वाले कंुभ मेले के पहले करने की योजना है। इसके लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा इलाहाबाद में ही सोलर से विद्युत उत्पादन का कार्य होगा। जिसकी सप्लाई एनसीआर के विभिन्न विल्डिंगों में होगी। इसके अलावा 5 करोड़ की लागत से विंध्याचल स्टेशन व ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं।