22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद, नैनी और विंध्याचल स्टेशन बनेगा धार्मिक स्टेशन

इलाहाबाद जंक्शन का 208 करोड़ से होगा विकास

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Sep 25, 2016

railway station

railway station

इलाहाबाद. संगम नगरी में लगने वाले कुंभ के कारण इलाहाबाद जंक्शन का विकास धार्मिक स्टेशन के रूप में किया जाएगा। इसके अलावा नैनी और विंध्याचल स्टेशन का विकास भी धार्मिक स्टेशन के तौर पर किया जाएगा। रेलवे बोर्ड की ओर से इलाहाबाद सहित तीनों स्टेशनों के विकास के लिए निर्देश जारी कर दिया है।

इलाहाबाद के संगम तट पर लगने वाले माघ व कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। 2013 कुंभ मेले के दौरान इलाहाबाद जंक्शन पर भगदड़ के कारण काफी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। श्रद्धालुओं की इसी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने इलाहाबाद जंक्शन व नैनी स्टेशन को धार्मिक स्टेशन बनाने का निर्णय लिया। केलव इलाहाबाद जंक्शन का विकास 208 करोड़ की लागत से होगा। इसमें सिविल लाइंस की ओर 120 करोड़ व 88 करोड़ से सिटी साइड कार्य किया जाएगा। एनसीआर डीआरएम संजय कुमार पंकज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इलाहाबाद जंक्शन के सुंदरीकरण से लेकर यात्री सुविधाओं तक का विकास होगा।

सिटी और सिविल लाइंस साइड मेें यात्रा बाड़ा बनेगा, संगम से जुड़ी म्यूरल पेंटिंग लगेगी, मल्टीलेवल पार्किंग, फुट ओवरब्रिज का चैड़ीकरण सहित अन्य कार्य होगा। यह सब 2019 में इलाहाबाद में लगने वाले कंुभ मेले के पहले करने की योजना है। इसके लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा इलाहाबाद में ही सोलर से विद्युत उत्पादन का कार्य होगा। जिसकी सप्लाई एनसीआर के विभिन्न विल्डिंगों में होगी। इसके अलावा 5 करोड़ की लागत से विंध्याचल स्टेशन व ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं।

मिलेगी दो नई ट्रेनों की सौगात
डीआरएम के अनुसार बांद्रा-पटना हमसफर ट्रेन को छिवकी के रास्ते चलाया जाएगा। जो रविवार को बांद्रा से और मंगलवार को पटना से चलेगी। इसके अलावा जयनगर गुजट अत्योदय ट्रेन का भी छिवकी स्टाॅपेज दिया जाएगा। संगम व इंटरसिटी के समय में भी बदलाव करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा गया है। वहीं प्रयाग, दारागंज, झूंसी, फाफामऊ व रामबाग स्टेशन को एनसीआर में शामिल करने पर विचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें

image