
एनडीआरएफ की संयुक्त टीम
संगम में स्नान करने के दौरान डूबे पांच युवकों में से चार का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ सुबह से ही सर्च आपरेशन में लग गई थी। इसके बाद अधिवक्ता समेत चार के शव पानी में मिल गए। पानी में डूबे अन्य एक युवकों की खोजबीन की जा रही है। टीमों ने रविवार को देर रात तक पानी में खोजबीन की थी, लेकिन पांचों का कुछ पता नहीं चल सका था। सोमवार को भोर से फिर सर्च अभियान शुरू किया गया।
अधिवक्ता समेत नौ लोग रविवार शाम संगम में डूब गए थे। इनमें से चार को बाहर निकाल लिया गया लेकिन अधिवक्ता व चार छात्रों का पता नहीं चल सका था। जल पुलिस संग एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंधेरा ज्यादा होने पर रात नौ बजे के करीब तलाश बंद कर दी गई। सोमवार भोर से ही एक बार फिर से खोजबीन शुरू की गई। सोमवार को सुबह चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पानी में डूबे अधिवक्ता महेश्वर वर्मा, विशाल वर्मा और सुमित विश्वकर्मा सहित चार युवकों के शव बरामद किए गए।
हादसा शाम को 6.30 बजे के करीब हुआ था। तापमान बढ़ने के कारण बड़ी संख्या में लोग संगम स्नान को पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान तेज आंधी आई और हवा के दबाव में बहाव तेज हो गया। बहाव की चपेट में आकर स्नान कर रहे कुल नौ लोग गहराई में जाकर डूबने लगे। शोरगुल मचा तो घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवान व गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने चार लोगों को तो बचा लिया, लेकिन पांच अन्य लोग देखते ही देखते पानी में समा गए।
Published on:
05 Jun 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
