18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul gandhi : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का बड़ा बयान कहा ,कांग्रेस के पतन के जिम्मेदार है राहुल गांधी

-राहुल के आते ही शुरू हो गए पार्टी के बुरे दिन ,कुछ लोगों की भीड़ को समझ लिए पार्टी -इंदिरा गांधी ने पार्टी इससे बुरे हालात में खड़ा किया

2 min read
Google source verification
soniya gandhi ,priynka gandhi

rahul gandhi

प्रयागराज। नेहरू गांधी परिवार के पैतृक शहर के कांग्रेसियों ने गांधी परिवार पर हमलावर होना शुरू कर दिया है। इलाहाबाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम कृष्ण पांडेय ने राहुल गांधी को कांग्रेस की दुर्दशा का जिम्मेदार ठहराया है। राहुल के कमान संभालते ही कांग्रेस का पतन प्रारंभ हो गया। पांडेय कांग्रेस के सिंबल पर इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इलाहाबाद विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके श्यामकृष्ण पांडेय ने पत्रिका से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के करोड़ों करोड़ कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को इस कारण से नेता मान लिया क्योंकि वह नेहरू. गांधी परिवार में जन्म लिए। नेहरू.गांधी परिवार को नेता मानने वाले कांग्रेसी हमेशा ही उनको सम्मान देते हैं लेकिन उन्होंने कांग्रेसियों को निराश किया। राहुल की कार्यपद्धति आहत करती हैए कांग्रेस को मजबूत करने का जब समय है तो वे त्यागपत्र दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें - इसे वक्त का तकाजा कहें या जम्हूरियत की ताकत देश की सबसे पुरानी पार्टी का कोई अध्यक्ष नही

राहुल गाँधी को जिम्मेदारी मिलते ही पार्टी का पतन शुरू
उन्होंने कहा की 2004 में कांग्रेस विजयी हुई तब जीत का श्रेय राहुल गांधी को मिला। 2009 में भी राहुल को जीत का श्रेय दिया गया लेकिन उनको कोई योगदान नहीं था। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी जनरल सेक्रेटरीए वाइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट बने तब से कांग्रेस के पतन का सिलसिला शुरू हो गया। कहा की राहुल गरीबों की झोपड़ी में जाते थे इस काम से अच्छा संदेश जाता था। लेकिन निरंतरता नहीं बना पाए। जब देश निर्भया कांड पर उद्वेलित था तो राहुल गांधी अपनी विदेश यात्रा का मोह नहीं छोड़ पाए। ठीक चुनाव से लोकसभा में अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले से लिपट गए फिर संसद में आंख मारने का भी काम किया। आखिर कांग्रेस के कार्यकर्ता इन सब बातों का कहां तक बचाव करते। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न पहले कार्यकर्ताओं के बारे में कुछ पता था न आज उन्हें कार्यकर्ताओं की जानकारी है। कुछ लोगों से राहुल गांधी घिरे रहते हैं और कुछ लोग राहुल गांधी के संपर्क में आते है। आम कार्यकर्ता मायूस होता रहता है।

कांग्रेस की परंपरा को राहुल ने समाप्त किया
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के दौरे का कार्यक्रम बनता है जिसमें चुनिंदा लोगों के नाम की लिस्ट बनाई जाती है। उन्ही से उनको मिलना होता है । हजारों हजार कार्यकर्ता सिर्फ नारे लगाकर वापस ले जाते है। भारी मन से कहा कि नेहरूए इंदिराएराजीव जब भी इलाहाबाद आते थे तो स्वराज भवन में तीन चार हजार लोग उनसे मिल लेते थे। जनता भी आकर मिलती थी। लेकिन सोनिया और राहुल गांधी ने सिलसिले को खतम दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक तय नही है कि एआईसीसी की बैठक कौन बुलायेगा। अगला अध्यक्ष वही चुन सकती है। सीडब्लूसी मात्र अंतरिम है। अजीब स्थिति में कांग्रेस आ गई है। रामकृष्ण पांडे ने राहुल गांधी से अपील किया कि थोड़ा सामान्य होकर चिंतन करें । एआइसीसी का सेशन तत्काल आहूत किया जाए। कहा कि अब अगर ज्यादा आप देर करेंगे तो कर्नाटक, गोआ के बाद और भी राज्यस्थान मध्य प्रदेश राजस्थान आदि भी हाथ से निकल जाएंगे। यही नहीं सांसदों के भी बागी होने का नम्बर आ सकता है।

पीएम लोकतंत्र का मोदी सरकार जनाजा निकाल रहे
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी रोज सार्वजनिक प्रतिष्ठान बेचे दे रहे हैं। रेल,एयरपोर्ट,स्टेशन,सरकारी कम्पनी,बीएसएनएल उसके बावजूद पूरी कांग्रेस ठप्प करके मौन है। राहुल गांधी वायनाड अमेठी के दौरे पर चले गए जो नहीं जरूरी था। विपक्ष देश में महसूस नही हो रहा कार्यकर्त्ता निराश हो रहे है । प्रधानमंत्री की निजी करण की नीतियाँ लोकतंत्र के ये घातक है ।