इलाहाबाद. यूपी की सत्ता तक पहुंचने के लिए खेतों की पगडंडियों से लेकर शहर की चौड़ी सड़कों तक नापने में लगे राहुल गांधी पहली बार इतनी करीब से लोगों के बीच पहुंच रहे है। सारी कवायद अपनी अलग नई छवि बनाने और दिखाने की है। देवरिया से दिल्ली तक निकली किसान यात्रा के पहले दिन से राहुल के रास्ते में आने वाले हर धार्मिक स्थल पर सर झुकाया है। मंदिर में तिलक से लेकर मजारों की चादर पोशी का कोई मौका हाथ से नही गंवाया। राहुल का कार्यक्रम तय कर रही टीम पीके यह सुनिश्चित करना चाहती है कि धार्मिक मुद्दा बहस का कारण न बने।