10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महाकुंभ पहुंचे भूटान नरेश, सीएम योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025: भूटान नरेश ने आज संगम में सीएम योगी के साथ डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चना और गंगा आरती की।

2 min read
Google source verification
Mahakumbh 2025
Play video

महाकुंभ पहुंचे भूटान नरेश

Mahakumbh 2025: भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने आज संगम में डुबकी लगाई है। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे। स्नान के बाद उन्होंने गंगा आरती की और पूजन-अर्चन किया। इसके बाद वे लेटे हनुमान मंदिर और अक्षय वट के दर्शन करने पहुंचे।

भूटान नरेश ने पक्षियों को खिलाया दाना

सीएम योगी और भूटान नरेश लखनऊ से विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से वह महाकुंभ पहुंचे। इसके बाद अरैल घाट से बोट में सवार होकर वह संगम गए। इस दौरान उन्होंने पक्षियों को दाना खिलाया और सीएम योगी के साथ फोटो भी खिंचवाई।

भूटान नरेश के प्रयागराज दौरे से जुड़ी तस्वीरें...

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बदला, स्नान और गंगा पूजन करके वापस चले जाएंगे पीएम मोदी

सीएम योगी ने किया भूटान नरेश का स्वागत

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे, जहां सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। सीएम योगी ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ भेंट किया और भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। इस अवसर पर हवाई अड्डे पर कलाकारों ने भूटान नरेश के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी वांग्चुक ने सराहना की। इस दौरान लखनऊ हवाई अड्डे पर वांग्चुक का स्वागत महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार और लखनऊ के जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।