31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईकोर्ट के ग्रुप डी की परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ाया, STF ने रैकेट का किया खुलासा

6-6 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी पास कराने का लिया जाता था ठेका

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Jul 24, 2017

इलाहाबाद. हाईकोर्ट ग्रुप डी की परीक्षा में रविवार को एसटीएफ ने एक मुन्ना भाई को पकड़ने के साथ परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पकड़ा गया युवक अपने भाई की जगह परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया। पूछताछ से पता चला कि पास कराने के लिए 6-6 लाख रूपये का ठेका लिया गया है। अलग-अलग जगहों पर कई अभ्यर्थी से दूसरों की जगह परीक्षा दिलवाया रहा है।




रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कन्हैया विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी अभ्यर्थी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है। मामले की जानकारी होते ही इंस्पेक्टर अजय सिंह और अतुल सिंह ने कन्हैया विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र में छापेमारी की। इस दौरान उसे धारदबोचा गया। पकड़ा गया मुन्ना भाई राकेश कुमार ने पूछताछ बताया कि वह अपने भाई की जगह पर परीक्षा दे रहा था। उसके पास भाई दुर्गेश का प्रवेश पत्र और 25000 रुपये का चेक मिला। प्रवेश पत्र में जो तस्वीर लगी थी वह दुर्गेश के बजाय राकेश की थी।






पूछताछ के दौरान पहले तो राकेश ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ति बरतने के बाद उसने बताया कि वह एक परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का हिस्सा है। उसके पास जेब में जो चेक मिला वह परीक्षा पास कराने के एवज में मिला था। उसने बताया कि 25000 का जो चेक मिला है, वह नैनी श्रीमती डी सिंह परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थी श्याम सिंह की तरफ से मेजा के आशुतोष पाल ने बतौर पेशगी दी थी। श्याम की जगह चित्रकूट में सिद्धार्थ को परीक्षा देने के लिए भेजा गया है। कीडगंज थाना प्रभारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का लंबा गिरोह से तालुक है, जो इस परीक्षा को पास कराने के लिए 6-6लाख रुपये लेकर सेटिंग करते थे। गिरोह फॉर्म भरवाते समय से ही अपना काम करना शुरू करता था। फॉर्म में धुंधली फोटो का उपयोग करता था ताकि धुंधली फोटो से परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को पहचाना ना जा सके। पुलिस इस मामले में तीन और लोगो की तलाश कर रही है।


Story Loader