
Prayagraj: निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त यमुनापट्टी पहुंचे, जहां सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। उन्होंने नाराज़गी प्रकट करते हुए नगर निगम अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संगम क्षेत्र धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण स्थल है, ऐसे में यहां की व्यवस्था आदर्श होनी चाहिए।
निरीक्षण में जल निगम की लापरवाही भी सामने आई। मण्डलायुक्त ने देखा कि कई नल स्टैंड पोस्ट में लीकेज की समस्या है। उन्होंने जल निगम को निर्देशित किया कि सभी लीक हो रहे नलों की मरम्मत तत्काल कराई जाए।
हनुमान मंदिर के पास अव्यवस्थित ढंग से खड़ी बड़ी और छोटी गाड़ियों को देखकर उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था चिह्नित और नियंत्रित ढंग से होनी चाहिए।
संगम नोज क्षेत्र में बने चेंजिंग रूमों का भी निरीक्षण किया गया, जहां कुछ रूम खराब अवस्था में मिले। इस पर मण्डलायुक्त ने उन्हें तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। वहीं नगर निगम द्वारा संचालित स्टीमर बंद पाए गए, जिस पर उन्होंने नाराज़गी जताते हुए उन्हें नियमित रूप से संचालित करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संगम क्षेत्र में स्थापित शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा और निर्देशित किया कि सभी शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के समय अपर मेलाधिकारी श्री दयानंद प्रसाद एवं उप मेलाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Published on:
19 Jun 2025 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
