31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कथा वाचकों द्वारा व्यासपीठ से अली व मौला के संबोधन पर मची रार , अखाड़ा परिषद ने जताई सख्त नाराजगी

कहा व्यासपीठ पर बैठ कर गीत गाना और नाचना है गलत

2 min read
Google source verification
Rage on Ali or Maula address from Vyaspeeth

कथा वाचकों द्वारा व्यासपीठ से अली व मौला के संबोधन पर मची रार , अखाड़ा परिषद ने जताई सख्त नाराजगी

प्रयागराज | देश भर में बीते कुछ दिनों से कथा वाचकों की व्यासपीठ से मौला और अली जैसे संबोधन किए जाने को लेकर खूब रार मची है। देश के कई बड़े वाचक कुछ लोगों के निशाने पर है। जिसको लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि सनातन धर्म में व्यास पीठ को पूजनीय माना गया है। उन्होंने कहा है कि अनादिकाल से शुकदेव जी के नाम से व्यास पीठ की स्थापना हुई है। महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि कथा मंचों से अल्लाह और मौलाना का नाम नहीं लिये जाने की परम्परा रही है। इसलिए जो कथावाचक ऐसा कर रहे हैं गलत कर रहे हैं।


महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि सनातन परम्परा में सभी धर्मों का आदर किया जाता है। लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि व्यास मंचों से कुरान और शराब का महिमामंडन हो। उन्होंने कहा है कि जिन कथावाचकों को अली या मौला कहना है व्यास की गद्दी तत्काल छोड़ दें। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि कथावाचक संत नहीं होते हैं। इसलिये ये लोग संत कह कर समाज को भ्रमित न करें। उन्होंने कहा है कि कथावाचक संत नहीं बल्कि हैं सद् गृहस्थ हैं। उन्होंने कहा है कि सनातन परम्परा में शराब का महिमामंडन व्यासपीठ से उचित नहीं है और न ही सनातन परंपरा में शराब के लिए कोई स्थान है।


अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि अखाड़ा परिषद व्यासपीठ के ऐसे किसी भी आचरण का पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने कहा है कि व्यास पीठ से कथा वाचन के दौरान शेरो.शायरी करना और फिल्मी गीतों के धुनों पर नृत्य करना भी गलत है। महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि व्यास पीठों से हो रहे ऐसे कृत्यों से सनातन धर्म की हानि हो रही हैए इसलिये अखाड़ा परिषद ऐसे हर कृत्यों का विरोध करेगा। बिना किसी का नाम लिए अखाड़ा परिषद ने साफ़ किया है की किसी भी ऐसे कथावाचक का विरोध होगा जो मंच से अली मौला का गीत गा रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग