11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain in UP: गरज-चमक के साथ UP में बारिश शुरू, अगले 100 घंटे बारिश से बेहाल होगा पूरा प्रदेश!

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का आगाज हो गया है। अभी तक यूपी की जनता भयानक कोहरे और शीतलहर से परेशान थी जिसमें बारिश ने और इजाफा कर दिया है।    

less than 1 minute read
Google source verification
heavy_rain_in_up

बारिश से पहाड़ों वाली गलन जैसी स्थिति बन जाने का अनुमान जताया जा रहा है। एक तरफ जहां बुधवार की सुबह बारिश ने मौसम औउर ठंडा कर दिया वहीं अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आने वाले दिनों में और बारिश होने की भी बात कही जा रही है।


कई जगहों पर बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में 3 दिसंबर से बारिश शुरू होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 3 दिसंबर से लेकर 7 दिसंबर तक अलग- अलग इलाकों में बारिश हो सकती है। इसी के साथ कुछ जगहों पर घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने की भी उम्मीद जताई गई है। बारिश होने के कारण ठंड में तेजी से इजाफा होता दिख सकता है।

ये जिले रहेंगे सबसे ठंडे
प्रदेश के कई इलाकों में मौसम विभाग की ओर से भयानक ठंड और कोहरे का अनुमान जताया गया है। 3 जनवरी को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भयंकर ठंड होने की संभावना जताई गई है।


प्रयागराज में हुई झमाझम बारिश
आपको बता दें कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी बुधवार से कुछ इलाकों में बारिश की संभावना को लेकर थी। इसी बीच प्रयागराज और आस पास के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है।