21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj News: 10 करोड़ की लागत से संगम नगरी में बनेगी प्रदेश की सबसे बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी,500 छात्र एक साथ कर संकेगे पढ़ाई

Prayagraj News: प्रयागराज में रह कर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। की अब उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।जो छात्र पैसे की वजह से महगीं पुस्तको से वंचित रहजाते थे। उन छात्रों के लिए संगम नगरी प्रयाग में प्रदेश की सबसे बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी बनने जा रही है।प्रतियोगी छात्रों को और जिन छात्रों के पास किताब खरीदने के पैसे नहीं है। उन छात्रों के लिए प्रदेश सरकार एक नई डिजिटल लाइब्रेरी बनने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Prayagraj News: 10 करोड़ की लागत से संगम नगरी में बनेगी प्रदेश की सबसे बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी,500 छात्र एक साथ कर संकेगे पढ़ाई

डिजिटल लाइब्रेरी

प्रतियोगी छात्रों को और जिन छात्रों के पास किताब खरीदने के पैसे नहीं है। उन छात्रों के लिए प्रदेश सरकार एक नई डिजिटल लाइब्रेरी बनने जा रही है। इस डिजिटल लाइब्रेरी की खासियत है की इसमें डिजिटल रूप के अलावा प्रिंटेड पुस्तक भी मिलेगी।जिसका लाभ छात्र और छात्राएं मिल कर ले सकेंगे।

जिले में यूपी के अलावा दूसरे राज्यों के भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं यहां आकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इसे देखते हुए यहां एक और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया गया है। यह लाइब्रेरी महात्मा गांधी मार्ग पर सीएवी के पास स्थित चलचित्र गृह परिसर में बनाई जाएगी। स्मार्ट सिटी की ओर से चलचित्र गृह को फिर से चालू करने के साथ डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का भी निर्णय लिया गया है। यानि, छात्र-छात्राएं इसमें तैयारी के साथ चलचित्र के बारे में भी जान सकेंगे।

प्रयागराज में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस लाइब्रेरी में 500 छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। इसमें कंप्यूटर एवं एसी लगे होने के साथ कई अन्य सुविधाएं भी होंगी। नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर डिजिटल फार्म में किताबें होंगे। अन्य कई तरह की भी किताबें होंगी। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रिंटेड किताबें, पत्रिकाएं भी होंगी। उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं से मामूली शुल्क लिया जाएगा।

राजकीय इंटर कॉलेज में बनी डिजिटल लाइब्रेरी का है क्रेज
स्मार्ट सिटी के तहत रामबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी बन चुकी है। हालांकि इसमें 100 छात्र-छात्राएं ही एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। इस लाइब्रेरी को लेकर प्रतियोगियों में काफी क्रेज है और लगातार विद्यार्थी मौजूद रहते हैं।