17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं के बाद बनना चाहते हैं इंजीनियर, ये हैं यूपी के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां मिलता है लाखों का पैकेज

आप अगर टेक्नोक्रेट हैं, टेक्नोलॉजी से आपको प्यार है तो यह खबर आपके बड़े काम की है। हम आपको यूपी के ऐसे टॉप 5 इंजनियरिंग कॉलेज के बारे में बता रहे हैं जहां पढ़कर आप देश में इंजिनियर के क्षेत्र में होने वाले बेहतरीन डेवेलोपमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। बदले में आप पाएंगे मोटा पैकेज यानी लाखों में।

3 min read
Google source verification
टेक्नोलॉजी


इन कॉलेजों में पढ़ने के बाद आप कितना पैकेज पर सेलेक्ट हो सकते हैं। प्लेसमेंट की क्या स्थिति है और सबसे जरुरी बात कि कितनी फीस है। इन सबके बारे में बताएंगे एकदम फूल डिटेल में आइए जानते हैं बिना किसी लाग लपेट के…

IIT कानपुर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर यानी IIT कानपुर। यह संस्थान 1959 में स्थापित किया गया था। IIT कानपुर को भारत के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में जगह दिया गया है। इसमें एडमिशन के लिए आपको जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास करनी होती है। बता दें की IIT कानपुर की फीस 90 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक कर दिया गया है।


IIT कानपुर में चलते हैं 9 इंजीनियरिंग के कोर्स

IIT कानपुर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंसेज और बायो-इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बीटेक प्रोग्राम ऑफर करता है।


रैंकिंग

IIT कानपुर को 2021 में इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा दिए गए इंजीनियरिंग कॉलेजों के रैंकिंग में तीसरा स्थान दिया गया था। QS वर्ल्ड रैंकिंग में IIT कानपुर को साल 2023 में 264वां स्थान मिला। NIRF रैंकिंग में इसको नंबर 4 की रैंकिंग दी गई है। औद्योगिक और प्रबंधन इंजीनियरिंग विभाग को 2022 में NIRF द्वारा भारत के प्रबंधन स्कूलों में 20वां स्थान दिया गया था।

IIT BHU वाराणसी


IIT BHU यूपी के वाराणसी में मौजूद है। यह पब्लिक सेक्टर की सरकारी यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना साल 1919 में बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में की गई थी। यह साल 1968 में प्रौद्योगिकी संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी IIT BHU बन गया। इसमें एडमिशन के लिए आपको जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास करनी होती है।


इंजीनियरिंग कॉलेजों कैटेगरी में IIT BHU वाराणसी को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF की साल 2022 की रैंकिंग में 13वें नंबर पर जगह दी गई थी। IIT एक साल की फीस 2 लाख 28 हजार है।

यह भी पढ़ें: जानिए यूपी के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज, जिनमें पढ़ना हर मेडिकल स्टूडेंट का होता है सपना

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी AMU खुद का एंट्रेंस परीक्षा करवाता है। परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है। यहां पर एक साल की फीस 2 लाख 69 हजार है। हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी जाती है। NIRF 2022 के रैंकिंग में AMU के इंजनियरिंग डिपार्टमेंट को 37वीं रैंक मिली है।

MNNIT इलाहाबाद


मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद इंजनियरिंग के छात्रों के बीच बेहद ही पॉपुलर कॉलेज है। संगमनगरी में मौजूद इस कॉलेज में रिसर्च, इनोवेशन, पढाई और प्लेसमेंट बेहद टॉप क्लास की है।


इस कॉलेज में जेईई एडवांस्ड में अच्छी रैंक लेन वाले स्टूडेंट्स को ही एडमिशन मिलता है। MNNIT की गिनती देश के टॉप कॉलेजो में होती है। यहां पर एक साल की फीस 84 हजार 666 रुपए है। इस NIRF की रैंकिंग में 47 वां स्थान मिला है।

IIIT इलाहाबाद

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद की स्थापना साल 1999 में हुई थी। कॉलेज को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। IIIT इलाहाबाद सिलेबस इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर, विज्ञान, प्रबंधन और व्यवसाय प्रशासन की धाराओं में पेश किए जाते हैं। NIRF के रैंकिंग में IIIT को 93वीं पोजीशन मिली है।

IIIT लखनऊ

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ एक इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी है, जो लखनऊ में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में से एक है। यह संस्थान इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। कंप्यूटर साइंस यानी सीएस, कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी CSAI कंप्यूटर साइंस एंड बिजनेस यानी CSB। इस संस्थान में सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी के कोर्स चलाए जाते हैं।

(यह स्टोरी श्रेया पांडेय ने लिखी है। श्रेया पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)

संबंधित खबरें