scriptप्रयागराज शहर के इन रास्तों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर देख लें | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज शहर के इन रास्तों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर देख लें

प्रयागराज में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही नामांकन प्रक्रिया को लेकर 29 अप्रैल से 5 मई तक शहर के कई प्रमुख मार्गो पर आम जनमानस के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

प्रयागराजApr 29, 2024 / 09:31 am

Pravin Kumar

Route will be diverted in Prayagraj today due to nomination
लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए कचहरी रोड पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। कचहरी रोड की ओर आने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाएगा और कई जगहों से उन्हें डायवर्ट किया जाएगा।
इन मार्गो से किया जाएगा डायवर्ट

महाराणा प्रताप, आनंद अस्पताल, टीपी लाइन, मनमोहन पार्क, मेरी लूकस, कचहरी, भुंजवा गली तिराहा, नेताराम, स्टेनली रोड तिराहा, पुलिस ऑफिस तिराहा, जगराम संजय लाइट हाउस तिराहा, लक्ष्मी टॉकीज और बैंक रोड चौराहा शामिल है। यह डायवर्जन व्यवस्था 29 अप्रैल से 5 मई तक प्रभावी रहेगी।
कचहरी रोड की तरफ में मेयोहाल चौराहे की ओर से आने वाले रास्ते पर पुलिस क्लब और लक्ष्मी टॉकीज चौराहे की ओर से आने वाले रास्ते पर पुलिस कार्यालय के पास से ही बैरिकेडिंगकी जाएगी। यहां से आगे सिर्फ अधिवक्ताओं और प्रत्याशियों को जाने की अनुमति होगी।

Home / Prayagraj / प्रयागराज शहर के इन रास्तों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर देख लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो