scriptUP Board 2018 आ गया रिजल्ट, यहां देखें पूरा परिणाम | Up Board Result 2018 declared in hindi | Patrika News
प्रयागराज

UP Board 2018 आ गया रिजल्ट, यहां देखें पूरा परिणाम

UP Board 2018 आ गया रिजल्ट, यहां देखें

प्रयागराजApr 29, 2018 / 12:53 pm

Patrika Desk

वाराणसी/इलाहाबाद. यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसका छात्रों और उनके परिजनों को बेसब्री से इंजतार था। इस बार हाईस्कूल में अंजलि वर्मा ने उत्तर प्रदेश में टॉप किया है। जिसने 96.13 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आप अपना रिजल्ट पत्रिका की इस वेबसाइट पर क्लिक कर http://results.patrika.com/up-board-result.html कर आसानी से देख सकते हैं। वहीं इंटरमीडिएट में रजनीश शुक्ला और आकाश वर्मा ने टॉप कर जिले का मान बढ़ाया है। इस बार हाइस्कूल में 75.16 % और इंटर मीडिएट में 72.43 % छात्र पास हुए हैं।
बता दें कि, पिछली बार 10वीं में फतेहपुर की तेजस्वी ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ और 12वीं में फतेहपुर की प्रियांशी ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप कर जिले का मान बढ़ाया था। इस बार हाइस्कूल में… प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि इंटरमीडिएट में …प्रतिशत छात्र पास हुए।
यहां देखें 10वीं का रिजल्ट

बता दें कि, 2017 में हाईस्कूल में 81.18 और इंटर में 82.62 छात्रों ने सफलता पाई थी। वहीं 2016 में इंटर का रिजल्ट 87.99 फीसदी और हाईस्कूल का रिजल्ट 87.66 फीसदी रहा।
इतने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

बता दें कि, हाईस्कूल और बारहवीं की परीक्षा के लिए 66.37 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 11 लाख 17 हजार छात्रों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी। वहीं 2017 में कुल इंटर में 26 लाख 54 हजार चार सौ 92 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिसमें से एक लाख 32 हजार चार सौ 75 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। जिसमें से 82 प्रतिशत पास हुए थे। जबकि 2017 के 10वीं में 34 लाख 15 सौ ग्यारह छात्र पंजीकृत हुए थे। जिसमें से चार लाख 19 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। साथ ही 81.18 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
एक नजर 2017 हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2017 की बात की जाए तो पिछले साल 81.18 प्रतिशत परीक्षार्थीयों ने बाजी मारी थी। जो कि 2016 के परिणाम के मुकाबले 6.48 प्रतिशत कम था।
2017 इंटरमीडिएट का परिणाम

वहीं इंटरमीडिएट 2017 परीक्षा की बात करें तो पिछली साल इस परीक्षा में 82.62 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने बाजी मारी थी। जो कि 2016 के परिणाम की तुलना में 5.37 प्रतिशत कम रहा था।
यहां देखेेें 12वीं का रिजल्ट

Home / Prayagraj / UP Board 2018 आ गया रिजल्ट, यहां देखें पूरा परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो