13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दियों में प्रेग्नेंट महिलाएं रखें इन बातों का खास ख्याल, नही होगी कोई परेशानी

गर्भावस्था में महिलाओं को कौन सी बातों का ध्यान सर्दियों के मौसम में रखना चाहिए ठंड के मौसम में कफ और इंफेक्शन से तकलीफ हो सकती है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jan 16, 2021

pregnant woman

pregnant woman

नई दिल्ली। गर्भावस्था की शुरूआत होते ही हर महिलाओं को बच्चे के साथ साथ अपने शरीर का भी खास ख्याल रखना होता है। जो महिलाएं पहली बार मां बनने जा रही है खासकर उन्हें हर मौसम के बदलाव के बारे में पता होना चाहिए। सर्दियों के मौसम में महिलाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को विशेष ख्याल की आवश्कता पड़ती है। आज हम आपको बता रहे है कि सर्दियों के मौसम में गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पानी पीना है जरूरी

सर्दियों के मौसम में प्यास काफी कम लगती है जिससे शरीर में पानी की कमी होनी लगती है। ऐसे समय में गर्भवती महिलाओं को भले ही प्यास ना लगे लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए। जिससे कि शरीर हाइड्रेटेड बना रहे। साथ ही पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों को पीते रहना चाहिए।

सर्दीयों में करें मौसमी फलों का सेवन

सर्दियों के मौसम में कई तरह की साग सब्जियों से लेकर मौसमी फल मिलने लगते है जो स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद होते है ऐसे में गर्भवती महिलाओं को मौसमी फलों का सेवन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करना चाहिये जिससे बच्चे की ग्रोथ सही तरीके से हो सकें।

त्वचा का रखे ख्याल

सर्दियों के मौसम में प्रेग्नेंट महिलाओं भी अपनी त्वचा का भी खास ख्याल रखना चाहिए। स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए हमेशा विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। जैसे संतरा या संतरे का जूस। इसके अलावा रात को सोने से पहले बादाम वाला दूध पीकर ज़रूर सोएं। जिससे शरीर में गर्माहट आएगी और नींद भी अच्छी आएगी।