13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायल के वैज्ञानिकों का कमाल, अब लार की जांच से गर्भधारण का पता चल सकेगा

जय विज्ञान : अगले साल की पहली तिमाही में कई देशों के बाजार में होगी

less than 1 minute read
Google source verification
इजरायल के वैज्ञानिकों का कमाल, अब लार की जांच से गर्भधारण का पता चल सकेगा

इजरायल के वैज्ञानिकों का कमाल, अब लार की जांच से गर्भधारण का पता चल सकेगा

येरूशलम. इजरायल के एक स्टार्टअप सैलिगोंस्टिक्स ने लार से महिलाओं के गर्भधारण की जांच करने वाली किट सैलीस्टिक का आविष्कार किया है। किट से 10 मिनट में गर्भधारण की सटीक जानकारी मिल सकेगी। यह 2023 की पहली तिमाही में इजरायल, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और सउदी अरब के बाजार में उपलब्ध होगी। अब तक गर्भधारण की जांच के लिए रक्त और मूत्र के नमूने की आवश्यकता होती है। कंपनी हिब्रू विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की एक टीम ने स्थापित की है। सैलिग्नोस्टिक्स के सह-संस्थापक प्रो.आरोन पाल्मन ने कहा कि लार से हार्मोन, वायरस और बीमारियों का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

कैसे होगी जांच

महिला को किट का एक हिस्सा मुंह में रखना होगा। इसमें एकत्रित होने वाली लार की किट के माध्यम से जांच होगी। करीब 10 मिनट में गर्भधारण की पुष्टि हो सकेगी। किट पर दो लाइनों का दिखना गर्भधारण का संकेत होगा। कंपनी ने इसे क्रांतिकारी तकनीक बताया है।

300 महिलाओं पर सफल परीक्षण

कंपनी ने दावा किया कि इजरायल में गत वर्ष 300 महिलाओं पर परीक्षण किया गया था। कंपनी ने प्रतिमाह 10 लाख किट बनाने के लिए उत्तरी इजरायल के गलील में फैक्ट्री बनाई है। कंपनी का कहना है कि 2030 तक कपनी का मूल्य 16338 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।