29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल एस्टेट : मुंबई की फर्म ने रेकॉर्ड 1785 करोड़ में खरीदा मॉल

 देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कार्निवल गु्रप ने देश की अब तक की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील में से एक डील की है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 02, 2015

Elante Mall

Elante Mall

चंडीगढ़।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कार्निवल गु्रप ने देश की अब तक की सबसे बड़ी रियल
एस्टेट डील में से एक डील की है। इसने लारसन ऎंड टूब्रो के इलांटी मॉल को हाल ही
में 1,785 करोड़ रूपए में खरीदा है। इस डील की घोषणा बुधवार को मुंबई में की गई। इस
मॉल में हयात लग्जरी होटेल और 15 लाख स्क्वेयर फीट से ज्यादा रिटेल स्पेस वाला ऑफिस
परिसर है। एनसीआर को छोड़कर उत्तरी भारत में यह सबसे बड़ा मॉल है। रिटेल स्पेस में
हाइपरमार्केट, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, स्पोर्ट्स बार, बोलिंग एले और आठ स्क्रीन
मल्टिपलेक्स हैं। 20 एकड़ से ज्यादा जगह में बना यह मॉल इस क्षेत्र का अकेला ऎसा
मॉल है जहां की सारी जगह करीब-करीब भरी हुई है।

गौरतलब है कि अभी पिछले
दिनों ही रियल एस्टेट की एक और बड़ी डील हुई थी जब दवा निर्माता ऎबट इंडिया ने
मुंबई के बांद्रा कुरला कम्पलेक्स में गोदरेज के बीकेसी प्रॉजेक्ट में 1,479 करोड़
रूपए में ऑफिस स्पेस खरीदा था। एलांटी डील ने 300 करोड़ रूपए से इस डील को भी पीछे
छोड़ दिया है। हालांकि अब तक की सबसे बड़ी डील पिछले साल हुई थी जब यूनिटेक ने
2,000 करोड़ रूपए में आईटी पार्क में अपने हिस्से को बेचा था।

इस डील ने
बहुत से लोगों को अचंभित कर दिया है क्योंकि चंडीगढ़ के रियल एस्टेट मार्केट में
अभी सुस्ती है और कुछ क्षेत्रों में वहां मूल्य में 40 फीसदी तक गिरावट हुई है।
इससे पहले भी मुंबई में रियल एस्टेट के कई बड़े सौदे हो चुके है। कुमार मंगलम बिडला
द्वारा 425 करोड़ में सबसे महंगा जटिया हाउस खरीदने का रिकॉर्ड महज एक हफ्ते ही टूट
गया था यह रिकॉर्ड उद्योगपति साइरस पूनावाला ने 750 करोड़ में रूपए लिंकन हाउस को
खरीदकर अपने नाम कर लिया था।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader