यह पहला मौका होगा कि जब रेल बजट आम बजट में ही समाहित होगा। आम बजट के बीच बुधवार को रेल बजट में राजस्थान के लिए कई सौगातों की उम्मीद है। हालांकि पिछले दो बजट में रेल मंत्री ने उत्तर-पश्चिम रेलवे को कोई नई ट्रेन नहीं दी। वहीं दोहरीकरण, नई लाइनों के सर्वे और आरओबी व आरयूबी की घोषणा जरूर की गई। बजट को देखते हुए युवाओं और विकलांगों को बड़ी उम्मीद है कि उनके लिए बजट में कुछ अच्छा होगा, ताकि उनकी परेशानियों में कमी आ सके। उधर, रेलवे के आला अधिकारी ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।