रेल मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके तहत 400 रेलवे स्टेशनों को पीपीपी मॉडल के आधार पर पुर्नविकास किया जाएगा। इसके तहत, अगले वित्त वर्ष में कुछ बड़े और मझोले स्टेशनों के पुर्ननिर्माण के लिए बिडिंग का काम शुरू होगा। यात्री के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए भी प्रभु ने प्लान पेश किया। उन्होंने बताया कि तमाम मॉडल्स के आधार पर देश के रेलवे स्टेशनों का पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। एक मॉडल के आधार पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास हुआ है, जबकि चार अन्य स्टेशनों की बोली प्रक्रिया अंतिम चरण में है।