18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, RAIL BUDGET 2016 की 10 खास बातें…

रेल बजट में सुरेश प्रभु ने रेल किराए और माल भाड़े में बढ़ोत्तरी नहीं की, जानिए रेल बजट में 10 बड़ी घोषणाएं...

4 min read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Feb 25, 2016

Rail Budget 2016

Rail Budget 2016

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में देश का 86वां रेल बजट पेश कर दिया है। रेल बजट में यात्रियों के लिए खास बात ये रही कि इस बार सुरेश प्रभु ने यात्री रेल किराए और माल भाड़े में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की। वहीं पूरे बजट में पैसेंजर्स की सर्वि‍सेज सुधारने पर जोर दि‍या गया है। इसके अलावा, स्‍टेशनों पर भी सुवि‍धाएं बढ़ाने के लि‍ए कई ऐलान कि‍ए गए हैं। इसके अलावा रेल बजट में देश की जनता के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। जानिए रेल बजट में 10 बड़ी घोषणाएं...

1. चार नई ट्रेनें- तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय
रेलमंत्री ने चार तरह की ट्रेनें चलाने की घोषण की। हमसफर एक्सप्रेस पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी और इनमें एसी तीसरे दर्जे की सुविधाएं होंगी। इसमें खाने की सुविधा का विकल्प भी होगा, जिसे यात्री इच्छा होने पर चुन सकते हैं। दूसरे तरह की ट्रेनों को उदय एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। इसके तहत डबल-डेकर वातानुकूलित ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें मौजूदा क्षमता से लगभग 40 फीसद अधिक सीटें होंगी, ताकि अधिक-से-अधिक यात्री सफर कर सकें। तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे या इससे भी अधिक गति से चलेंगी। इसमें विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा लंबी दूरी के लिए सुपरफास्ट अंत्योदय एक्सप्रेस में अनारक्षित डिब्बे होंगे। लम्बी दूरी की कुछ अन्य ट्रेनों में दो से चार दीन दयालु सवारी डिब्बे भी लगाने का प्रस्ताव किया गया है।

2. दिव्यांगों पर ध्यान
इस रेल बजट में दिव्यागों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। इसके लिए सभी स्टेशनों को दिव्यांगों की सुविधा के अनुकूल बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें ए1 क्लास के स्टेशनों पर दिव्यांग के अनुकूल कम-से-कम एक शौचालय बनाए जाएंगे। वील चेयर की ऑनलाइन बुकिंग होगी, स्वचालित सीढिय़ों और लिफ्ट्स की संख्या बढ़ेगी और नए कोचों में ब्रेल लिपी युक्त दिशा-निदेर्शों की सुविधा दी जाएगी।


3. महिला और बुजुर्गों के लिए ये सुविधाएं
बुजुर्गों के लिए नीचे की बर्थ का कोटा बढ़ाया गया है। अब प्रत्येक सवारी डिब्बे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली बर्थ का कोटे को 50% तक बढ़ा रहे हैं। इससे बुजुर्गों को हर गाड़ी में लगभग 120 निचली बर्थ की सुविधा मिलेगी। महिला सुरक्षा के लिए सवारी डिब्बे को बीच के हिस्से को उनके लिए रिजर्व किया जाएगा। 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 182 पर महिला को मदद मिलेगी। इसके अलावा 311 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी चौकसी की व्यवस्था की गई है। बाद में सभी बड़े रेलवे स्टेशनों को बारी-बारी से सीसीटीवी सर्विलांस के तहत लाने की योजना है।

4. नकद और डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ई-टिकटिंग
बुकिंग खिड़कियों पर यात्रियों का वेटिंग टाइम कम करने के लिए उपनगरी और छोटी दूरी वाले यात्रियों के लिए हैंड हेल्ड टर्मिनलों के जरिए टिकटों की बिक्री शुरू होगी। प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री भी वेंडिंग मशीनों के जरिए शुरू होगी, जिसे नकद के साथ-साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी खरीदा जा सकेगा। अगले तीन महीने में विदेशी पर्यटक और प्रवासी भारतीय डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ई-टिकटिंग कर पाएंगे।

5. हेल्पलाइन 139 से टिकट कैंसल
हेल्पलाइन 139 पर यात्रियों को रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए टिकट रद्द कराने की सुविधा मिलेगी। पत्रकारों के लिए रियायती पासों पर टिकटों की ई-बुकिंग की सुविधा शुरू होगी।


6. साफ-सफाई पर जोर
रेलवे की बड़ी समस्या ट्रेनों में गंदगी की भी है। एक एसएमएस के जरिए रेलवे कोच की सफाई की व्यवस्था होगी। इसके लिए ऑडिट की जिम्मेदारी थर्ड पार्टी की होगी। यात्रियों के आधार पर कार्रवाई भी होगी।

7. नॉर्थ-ईस्ट और जम्मू-कश्मीर पर ध्यान
पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए बेहतर संपर्क व्यवस्था भी सरकार की प्राथमिकता रही। बड़ी लाइन पर लमडिंग-सिलचर खंड को खोला जाएगा, जिससे बराक घाटी रेलवे के जरिए देश के दूसरे हिस्से से जुड़ जाएगी। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला को भी बड़ी लाइन नेटवर्क पर लाया गया। मिजोरम और मणिपुर में कटखल-भैराबी और अरुणाचल-जीरीबाम रूट भी बड़ी लाइन से जुड़ेंगे। जम्मू एवं कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के कटरा-बनिहाल रूट पर कुल 95 किलोमीटर में से 35 किलोमीटर लंबी सुरंग बन गई हैं।

8. टेक्नॉलजी और इंटरटेनमेंट पर फोकस
रेलवे बजट में प्रभु ने बताया कि युवा और उद्यमियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा शुरू की है। इस साल 100 स्टेशनों और अगले दो साल में 400 अन्य स्टेशनों पर वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने बाताया कि रेलवे मंत्रालय इस योजना के लिए गूगल से साझेदारी कर रहा है। कुछ ट्रेनों में एफएम रेडियो की भी सुविधा दी जाएगी।


9. 400 रेलवे स्टेशनों का विकास
रेल मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके तहत 400 रेलवे स्टेशनों को पीपीपी मॉडल के आधार पर पुर्नविकास किया जाएगा। इसके तहत, अगले वित्त वर्ष में कुछ बड़े और मझोले स्टेशनों के पुर्ननिर्माण के लिए बिडिंग का काम शुरू होगा। यात्री के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए भी प्रभु ने प्लान पेश किया। उन्होंने बताया कि तमाम मॉडल्स के आधार पर देश के रेलवे स्टेशनों का पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। एक मॉडल के आधार पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास हुआ है, जबकि चार अन्य स्टेशनों की बोली प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

10. किराए-भाड़े में बदलाव नहीं
बजट में यात्री किराए और माल भाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। लोकसभा में अपना दूसरा बजट पेश करते हुए रेल मंत्री प्रभु ने रेलवे के किराए भाड़े की दरों को तर्कसंगत बनाने का वादा किया ताकि रेलवे एक आधुनिक परिवहन प्रणाली के रूप में परिवहन के अन्य साधनों से प्रतिस्पर्धा कर सके। उन्होंने कहा कि रेलवे माल ढुलाई के क्षेत्र में और अधिक प्रकार के माल ढोने के उपाय करेगी, जिससे अतिरिक्त संसाधन अर्जित किए जा सकें। पिछले साल से हटकर रेल मंत्री ने इस बार न तो यात्री किराए में और न ही माल भाड़े की दरों में कोई छेड़छाड़ की। पिछली बार उन्होंने माल भाड़े की दरों में संशोधन किया था।

ये भी पढ़ें

image